टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (Allied Engineering) ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (“सेबी”) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (“DRHP”) दाखिल कर दिया है। यह कंपनी पूरे भारत में स्मार्ट मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लागू करने और यूटिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए यूटिलिटीज की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने पर फोकस करती है।
कंपनी आईपीओ के जरिये इक्विटी शेयर कैपिटल ऑफर करके फंड जुटाने की प्लानिंग कर रही है। इस इश्यू में ₹4,000 मिलियन (₹400 करोड़) तक के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू (The “Fresh Issue”) और ₹5 फेस वैल्यू वाले 7,500,000 इक्विटी शेयरों तक का ‘ऑफर फॉर सेल’ शामिल है।
31 मार्च, 2025 तक 7.29 मिलियन एनर्जी मीटर प्रति वर्ष की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के मामले में अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड भारत की टॉप पांच एनर्जी मीटर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर्स में से एक है (सोर्स: क्रिसिल रिपोर्ट)। कंपनी रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कॉम्प्रिहेंसिव स्मार्ट एनर्जी मीटर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर भी है, जिसने वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 तक 109.76% की CAGR हासिल की है (सोर्स: क्रिसिल रिपोर्ट)। कंपनी कम्युनिकेशन नेटवर्क और डेटा मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म सहित सपोर्टिंग टेक्नोलॉजीज के साथ-साथ स्मार्ट एनर्जी मीटर की एक रेंज का निर्माण और आपूर्ति करती है। ये सॉल्यूशंस एनर्जी यूसेज की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, विज़ुअलाइज़ेशन और ऑप्टिमाइजेशन को आसान बनाते हैं। कंपनी के स्मार्ट एनर्जी मीटर की रेंज में कंज्यूमर स्मार्ट मीटर (सिंगल फेज और थ्री फेज मीटर, और लो वोल्टेज करंट ट्रांसफार्मर (“LTCT”) और हाई वोल्टेज करंट ट्रांसफार्मर (“HTCT”) कंज्यूमर मीटर), DT स्मार्ट मीटर, फीडर और बाउंड्री स्मार्ट मीटर शामिल हैं। कंपनी की बिजनेस स्ट्रैटेजी उसे थ्री फेज या DT मीटर की ज्यादा संख्या को पूरा करने की अनुमित देती है क्योंकि यह सिर्फ यूटिलिटीज के साथ काम करने के बजाय AMISP और यूटिलिटीज दोनों के साथ काम करती है। अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड स्टैटिक एनर्जी मीटर (सिंगल और थ्री फेज मीटर सहित) और तार और केबल का भी निर्माण और आपूर्ति करती है।
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) हैं।