Home बिजनेस अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स ने अपनी 53वीं सालगिरह पर “मुस्‍कान” लॉन्‍च की घोषणा

अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स ने अपनी 53वीं सालगिरह पर “मुस्‍कान” लॉन्‍च की घोषणा

131 views
0
Google search engine

मुंबई : लोगों के चेहरों पर खुशी और मुस्‍कुराहट लाने की एक कोशिश में अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स ने एक अनोखी पहल मुस्‍कान को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह पहल 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्रैंड की 53वीं सालगिरह पर शुरू की जा रही है। अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स एक स्‍थापित और भरोसेमंद ब्रैंड है, जो बाजार में पाँच दशकों से अधिक समय से उपस्थित है। यह ब्रैंड अपनी शुरूआत से ही ग्राहकों को उच्‍चतम गुणवत्‍ता की आइसक्रीम्‍स दे रहा है।

इस अवसर पर बात करते हुए, अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स के संस्‍थापक भागीदार नेमचंद शाह ने कहा, “मुस्‍कान का मुख्‍य मकसद समाज के विभिन्‍न वर्गों तक खुशियाँ पहुँचाना और हमारी 53वीं सालगिरह भी मनाना है। यह लॉन्‍च 78वें स्‍वाधीनता दिवस पर 15 अगस्‍त को होगा और हम सभी के लिये यह बड़े गर्व की बात है। उन लोगों के चेहरों पर मुस्‍कुराहट देखने के लिये हम सचमुच उत्‍साहित हैं और उनका दिन यादगार बना देंगे। हमें समाज को उसके उपकारों के बदले कुछ लौटाने और उनके जीवन को खुशियों से भरने पर बड़ा यकीन है।”

अपनी 53वीं वर्षगांठ के‍ तहत,अप्‍सरा आइसक्रीम्‍स भारत का 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाने के लिये एक अनूठी पहल शुरू करेगा। यह पहल 15 अगस्‍त को मुंबई और पुणे में लॉन्‍च होगी और इसे चरण बद्ध तरीके से दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा।मुस्‍कान पहल के तहत कंपनी 53,000 आइसक्रीम्‍स वितरित करना चाहती है, जिसका वॉल्‍यूम लगभग चार टन होगा। यह पहल भारत के 9 राज्‍यों में 25 शहरों तक पहुँचेगी।आइसक्रीम्‍स का वितरण विभिन्‍न एनजीओ, अनाथालयों, ओल्‍ड एज होम्‍स और सरकारी तथा गैर-सरकारी सेक्‍टरों के फाउंडेशंस को होगा। इस पहल का मकसद वहाँ के लोगों के चेहरों पर मुस्‍कुराहट लाते हुए उन्‍हें खुशी का एक स्‍कूप देना है। एनजीओ और अग्रणी सामाजिक संगठन, जैसे कि लायंस क्‍लब, लियो, लायन इंटरनेशनल लैण्‍ड, स्‍वदेस फाउंडेशन, लियो इंटरनेशनल, लियो क्लब ऑफ अंधेरी अचीवर्स, रोटारैक्ट डिस्ट्रिक्ट और श्री नित्यानंद एजुकेशन ट्रस्ट जैसे गैर सरकारी संगठन और प्रमुख सामाजिक संगठन भी इस पहल का हिस्सा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here