Home ताजा खबर अंतरराष्ट्रीय अनौपचारिक कचरा श्रमिक दिवस के अवसर पर टिम फ़िनिलूप द्वारा आदर्श...

अंतरराष्ट्रीय अनौपचारिक कचरा श्रमिक दिवस के अवसर पर टिम फ़िनिलूप द्वारा आदर्श वार्ड 75 में “कचरा दान अनमोल वरदान ” कार्यक्रम प्रारंभ

50 views
0
Google search engine

जयपुर, मार्च, 2025.

अंतरराष्ट्रीय अनौपचारिक कचरा श्रमिक दिवस के अवसर पर टिम फ़िनिलूप द्वारा आदर्श वार्ड 75 में “कचरा दान अनमोल वरदान ” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें चेयरमैन महोदया श्रीमती भारती लख्यानी जी ( कच्ची विकास समिती ) ,श्रीमान मुकेश लख्यानी ( संयोजक, स्वच्छ भारत मिशन जयपुर) CSI श्रीमान ताराचंद जी ( मानसरोवर जोन) , श्रीमान योगेश शर्मा जी (सिटी लीड फिनिलूप) , विकास समिती ( सेक्टर 10) अध्यक्ष श्रीमान शिवराज सिंह जी, सचिव pk खत्री जी ओर रहवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में टिम फ़िनिलूप द्वारा अनौपचारिक कचरा श्रमिकों की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय पर संवाद हुआ।

आदर्श वार्ड 75 में “कचरा दान अनमोल वरदान ” को चेयरमैन महोदया श्रीमती भारती लख्यानी, श्रीमान मुकेश लख्यानी जी ,श्रीमान योगेश शर्मा जी सिटी लीड फिनिलूप,ओर रहवासियों द्वारा हरि झंडी दिखा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत अनौपचारिक कचरा श्रमिकों की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के साथ साथ आदर्श वार्ड 75 को पूर्णतया आत्म निर्भर वार्ड बनाया जाएगा जिसमें वार्ड 75 में ही गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और सूखे कचरे का IWW द्वारा पुनर्चक्रण किया  जाएगा।

यह कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में सर्वप्रथम आदर्श वार्ड 75 में प्रारंभ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here