Home एंटरटेनमेंट मीवी अपनी दूसरी आर एण्ड डी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ ‘मेक...

मीवी अपनी दूसरी आर एण्ड डी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ ‘मेक इन इंडिया’ ऑडियो को बढ़ावा देने के लिए तैयार; रु 200 करोड़ का निवेश किया

90 views
0
Google search engine

हैदराबाद, तेलंगाना, 08 अप्रैल 2024 – ऑडियो इलेक्ट्रोनिक्स के प्रमुख स्वदेशी निर्माता मीवी (अविशकरन इंडस्ट्रीज़) हैदराबाद, तेलंगाना में नई आधुनिक फैक्टरी का शिलान्यास किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य के प्रधान-सचिव जयेश रंजन और राज्य टीएसआईआईसी के वाईस चेयरमैन श्री विष्णु वर्धन भी मौजूद रहे। देश में अपनी तरह की पहली इस फैक्टरी में एक ही छत के नीचे आरएण्डडी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट होंगी। तेलंगाना में मीवी द्वारा इस नई युनिट में रु 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इससे नौकरियों के 2000 नए अवसर उत्पन्न होंगे।

आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त यह नई युनिट पर्यावरण स्थायित्व के क्षेत्र में सर्वोच्च मानक स्थापित करेगी। इसमें रोज़ाना 100,000 युनिट्स के उत्पादन की क्षमता होगी, जहां ईयरफोन, साउण्डबार, स्पीकर, गेमिंग एक्सेसरीज़ सहित ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज एवं संबंधित मर्चेन्डाइज़ का निर्माण किया जाएगा। इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा फैक्टरी की तुलना में दोगुना हो जाएगी।

कंपनी का सामरिक दृष्टिकोण इसके प्रॉपराइटरी मीवी ब्राण्ड के दायरे से बढ़कर है, जिसके तहत कंपनी ने प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट एवं मैनुफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्टर के रूप में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी की योजनाएं बनाई हैं, साथ ही इस तरह की साझेदारियों को मजबूत बनाने के लिए चर्चा जारी है।

मिधुला देवाभक्तुनी, सह-संस्थापक एवं सीएमओ ने कहा, ‘‘यह नई फैक्टरी सिर्फ एक इमारत नहीं है बल्कि इनोवेशन एवं प्रगति का पर्याय है। उत्कृष्ट उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ यह नौकरियों के अवसर उत्पन्न करने और देश पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उल्लेखनीय है कि इस फैक्टरी में वियरेबल्स के लिए कम्पोनेन्ट निर्माता शामिल होंगे। यह भारत और मीवी के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है जो देश की बढ़ती निर्माण क्षमता तथा ऑडियो इलेक्ट्रोनिक्स डोमेन में विदेशी आयात कम होती निर्भरता को दर्शाती है। हमें गर्व है कि हम ‘मेक इन इंडिया’ में भूमिका निभाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहे हैं।’’

उम्मीद है कि इस नई फैक्टरी का संचालन मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगा। वर्तमान में कंपनी भारत में ऑडियो स्पेस में एकमात्र निर्माता कंपनी है और हार्डवेयर पार्क, शमशाबाद, हैदरबाद में इसकी मैनुफैक्चरिंग युनिट 1500 से अधिक लोगों को रोज़गार देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here