Home ताजा खबर चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी ने वार्ड 75 ( आत्म निर्भर...

चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी ने वार्ड 75 ( आत्म निर्भर )आदर्श वार्ड बनने पर किया नागरिकों का सम्मान समारोह

40 views
0
Google search engine

जयपुर, अक्टूबर 2024.

चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी जी के द्वारा वार्ड 75 आदर्श वार्ड (आत्म निर्भर ) बनने पर वार्ड विकास समितियों, स्वच्छता सैनिक, स्वच्छ्ता मित्र, स्वच्छता चैंपियन, फुटकर व्यापारी, एवं वार्ड वासियो का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया।

जिसमे आदर्श वार्ड बनाने जिन विकास समितियों ने सबसे अच्छा कार्य किया उनको प्रथम  पुरस्कार -नागरिक विकास समिति सेक्टर 10, द्वितीय  पुरस्कार-प्रगतिशील विकास समिति सेक्टर 123,124 तृतीय पुरस्कार-धवलेश्वर विकास समिति सेक्टर 84 को दिया गया।

वार्ड 75 में करीब 200 लोगों की स्वच्छता मित्र की टीम बनाई गई जिसने लगातार 3 महीने से ओपन कचरा डिपो बंद करवाए एवं घरों से निकलने वाला गिला सूखा कचरे की मॉनिटरिंग की और घरों में खाद बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया उन स्वच्छ्ता मित्रों का भी सम्मान किया गया ।

वार्ड 75 के प्रत्येक घर में एक डस्टबिन पार्षद भारती लखयानी की तरफ से लगभग 4000 डस्टबिन वितरण किए ।

नगर निगम ग्रेटर स्वच्छता सैनिक एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के हेल्पर एवं ड्राइवर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

भारती लखयानी ने कहा की ये सम्मान आप सभी वार्ड वासियों का सम्मान है आपके बिना ये नहीं हो सकता था। उप महापौर पुनीत कर्णावट जी ने चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लखयानी के कार्य की तारीफ करते हुए इस तरह अगर सभी जगह ऐसा होने लग लग जाए तो जयपुर को स्वच्छता रेकिंग में नंबर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उप महापौर श्री पुनीत कर्णावट, स्वच्छ भारत अभियान संयोजक मुकेश लखयानी जी, चेयरमेन अभय पुरोहित जी, फिनिलूप टीम हेड योगेश शर्मा जी, पार्षद मनोज तेजवानी जी, उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा जी, xen महेश शर्मा जी, csiमहेश बाजिया जी, सुरेश जी, Aenमहेंद्र जी एवं वार्ड 75 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here