
जयपुर, दिव्यराष्ट्र /वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है, यह राजेश्वर सिंह वही है, जिन्हें राजस्थान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में एक अल्प समय के लिए नियुक्त किया गया था, आध्यात्मिकता से सराबोर इस दर्शन और साहित्य की अद्भुत विद्वत्ता के धनी व्यक्तित्व के साथ भूपेंद्र सिंह शेखावत को विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला इस बारे में शेखावत का कहना है कि मुझे एक जनसंपर्क कर्मी के रूप में कार्य करने का जो अवसर मिला, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महंगे कोचिंग संस्थानों की मजबूरन शरण लेने वाले छात्रों की पीड़ा का एहसास कर, उन्हें नवनियुक्त युवा आईएएस , आर ए एस,आर जे एस ऑफिसर को विश्वविद्यालय में आमंत्रित कर छात्रों के साथ सीधा संवाद करवाना, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही ज्योतिर्गमय जैसी विश्वविद्यालय की पत्रिका, जिसमें सभी स्नातकोत्तर विभागों ने अपना शोध पूर्ण योगदान दिया, का प्रकाशन जैसे अनेक गतिशील शैक्षणिक कार्यों का इस अल्प समय के दौरान विश्वविद्यालय में होना,ऐसे विशिष्ट विद्वत्ता के धनी, दूरदर्शी नेतृत्व से ही संभव हो सकता है, कुलपति के रूप में श्री राजेश्वर सिंह के कार्यकाल का प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय के लिए नई उपलब्धियां लेकर आया, जिसे विशेष रूप से राष्ट्रीय स्तर के मीडिया ने सराहना के साथ प्रमुखता से समाज के समक्ष पेश किया राजेश्वर सिंह को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं