Home Food & Drink वॉव! मोमो ने भारत में पहली बार ‘देसी- एशियन फ्लेवर्स’ के साथ...

वॉव! मोमो ने भारत में पहली बार ‘देसी- एशियन फ्लेवर्स’ के साथ कप नूडल्स बाजार में हलचल मचाई

18 views
0
Google search engine

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/ देश के अग्रणी क्यूएसआर ब्रांड वॉव! मोमो ने एफएमसीजी कप नूडल्स सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करते हुए वॉव! नूडल्स लॉन्च किया है। यह अपने तरह की पहली देसी-एशियन फ्लेवर्स की रेंज है, जो इंस्टेंट नूडल्स के बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है। प्रामाणिक और पौष्टिक फ्लेवर्स के इस अनोखे संयोजन को खासतौर पर आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो किसी भी समय और कहीं भी स्वादिष्ट और सुविधाजनक भोजन चाहते हैं।

इस नयी रेंज में एशियाई और भारतीय फ्लेवर्स का एक रोमांचक मिश्रण शामिल है, जिसमें थुकपा, खाओ सूय, मंचूरियन, कोरियन नूडल्स और चाइनीज भेल जैसे विकल्प हैं। यह उत्पाद सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को रेस्तरां-स्टाइल का स्वाद तुरंत उपलब्ध हो सके।

वॉव! मोमो फूड्स के ग्रुप सीईओ और फाउंडर सागर दरयानी ने इस लॉन्च पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ” वॉव! मोमो फूड्स में नवाचार हमारी पहचान है। वॉव! नूडल्स के जरिए हम देसी और एशियाई फ्लेवर्स का एक अनूठा मिश्रण पेश कर रहे हैं, जो कप नूडल्स की कैटेगरी में बदलाव लाएगा। हमारा उद्देश्य इसे सुविधाजनक और रोमांचक बनाना है। एफएमसीजी सेगमेंट में हमारे बढ़ते दायरे के साथ, यह लॉन्च वॉव! मोमो को क्यूएसआर से आगे बढ़ाकर हर घर में लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

24 महीने पहले लॉन्च हुआ वॉव!एफएमसीजी सेगमेंट पैकेज्ड मोमोज के साथ शुरू हुआ था और यह बहुत कम समय में शीर्ष बिक्री वाले ब्रांड्स में से एक बन गया। वर्तमान में, 16 एसकेयू वाले वॉव! मोमोज और 9 एसकेयू वालेवॉव! नूडल्स देशभर में 200+ शहरों और कस्बों में 10,000+ स्टोर्स और वितरण केंद्रों पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here