जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय नाबालिग की जान बचाने में सफलता हासिल की है। दरअसल दुर्घटना में बाइक सवार नाबालिग के गले में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी श्वास नली डैमेज हो गई थी, जिसके कारण मरीज गंभीर स्थिति मे चल गया। इसके बाद मरीज को एसआरके मैक्स में भर्ती करवाया गया। यहां हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. नूतन पूनिया समेत अन्य क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने मरीज का ट्रीटमेंट शुरू किया। मरीज के श्वास की नली में ट्रेकेस्टोमी लगाई गई। फिर वेंटिलेटर पर लेकर अन्य ट्रीटमेंट शुरू किए गए। मरीज की हालत इसके बाद स्थिर हुई एवं वह खतरे से बाहर आ चुका है। डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि पूरी टीम की यह एक बड़ी सफलता है, उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम और अत्याधुनिक विश्वस्तरीय तकनीक एवं उपकरणों के साथ इलाज किया जाता है, जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है।