
कड़ी टक्कर देकर रोमांच बढ़ाने वाले कंटेंस्टेंट्स से मिलिए
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*, / एक ऐसे मुकाबले के लिए मंच तैयार है, जहाँ केवल सबसे समझदार, सबसे दिलेर और सबसे जुझारू ही अंत तक टिके रह पाएंगे! एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के जिस रियलिटी ब्लॉकबस्टर “राइज़ एंड फ़ॉल” का बेसब्री से इंतज़ार था, वो बड़ी तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इस शो में शामिल कंटेस्टेंट्स अभी से ही धूम मचा रहे हैं, जिनमें टेलीविज़न के पसंदीदा और डिजिटल जगत के चहेतों से लेकर कॉमेडियन और एक्टर्स के साथ-साथ ऐसे इन्फ्लुएंसर्स शामिल भी शामिल हैं, जिनके फैन्स की संख्या लाखों में है। ये सभी ग्लैमर, जोश, ड्रामा और सोच से परे रोमांचक ट्विस्ट का एक बेहतरीन संगम पेश करने वाले हैं, और बड़े दांव वाले इस मुकाबले में हर कोई कुछ खास लेकर आया है।
ऐसे बेहतरीन कंटेस्टेंट्स के साथ, राइज़ एंड फ़ॉल पहले से ही इस सीज़न का सबसे धमाकेदार, मनोरंजक और हैरत में डाल देने वाला रियलिटी शो बनता जा रहा है। इस शो के प्रायोजकों में को-पावर्ड बाय पार्टनर के तौर पर लक्स कोज़ी, ऑफिशियल लाइटिंग पार्टनर के तौर पर ओरिएंट इलेक्ट्रिक, एआई होम पार्टनर के तौर पर हायर और ऑफिशियल हेल्थ पार्टनर के तौर पर पिंटोला जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स शामिल हैं।