Home एंटरटेनमेंट ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5’ में देखिये हनुमान के पंचमुखी अवतार...

‘द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5’ में देखिये हनुमान के पंचमुखी अवतार की कहानी डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर

113 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: साहस, शौर्य और देवत्‍व तथा भावनाओं की कहानी के साथ डि‍ज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 की घोषणा कर दी है। इसमें हनुमान जी का एक अलग अवतार दिखेगा। इस सीजन के आकर्षक दृश्‍य, जोरदार ग्राफिक्‍स और निष्‍ठा तथा बहादुरी जैसे विषयों पर आधारित कहानी दर्शकों को रोमांचित करेगी। यह सीजन दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगा, क्‍योंकि इसमें हनुमान जी का शक्तिशाली पंचमुखी अवतार होगा। इस अवतार के पास अतुलनीय शक्ति और बुद्धिमत्‍ता होगी। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का निर्माण ग्राफिक इंडिया, शरद देवराजन और जीवन जे. कांग ने किया है। इसमें शरद केलकर और दमन बग्‍गन ने अपनी आवाज दी है। यह सीजन 25 अक्‍टूबर, 2024 से आपका मनोरंजन करने के लिये तैयार है।

~द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 के रोमांचक सफर पर जाने की तैयारी कर लीजिये, 25 अक्‍टूबर, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here