Home एजुकेशन विजिलेंस अवेयरनेस वीक का समापन

विजिलेंस अवेयरनेस वीक का समापन

61 views
0
Google search engine

 

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ भारत रत्न लोह पुरुष स्वत्रन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में विजिलेंस अवेयरनेस वीक मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दिनांक 4 से 8 नवंबर तक मनाया गया । इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजन का समापन पेनल डिस्कशन द्वारा किया गया, जिसमें मेजर जनरल अनुज माथुर, समरेंद्र सिंह शिकरवार एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज, मंजू मीणा हेड डीडी न्यूज़, अजय पाल लाम्बा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, प्रोफेसर एन पी पाढ़ी निदेशक एम एन आई टी पेनलिस्ट थे। लगभग 200 से ज्यादा दर्शक इस परिसंवाद में उपस्थित थे। परिसंवाद में चर्चा हुई की सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तकनिकी की मदद से पारदर्शिता लाई जा सकती है, विकसित भारत की यात्रा में हर व्यक्ति की सम्वेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही आवश्यक है। प्रोफेसर एन पी पाढ़ी ने कहा की समाज को सही दिशा देने में शैक्षिणक संस्थानों की भूमिका महत्त्वपूर्ण और कहा की जब देश रिसर्च की दिशा में आगे बढ़ा रहा है तब अकादमिक इंटीग्रिटी की आवश्यकता और महत्व पूर्ण हो जाती है। समरेंद्र सिंह शिकरवार एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने कहा की न्याय पालिका समाज के लिए प्रतिबद्ध है, भारतीय न्याय प्रणाली में गलत के लिए दंड की पूरी व्यवस्था है मंजू मीणा ने मीडिया किस प्रकार गलत और सही को समाज के सामने लाने में मदद कर रहा है, मेजर जनरल अनुज माथुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की सेना में इंटीग्रिटी के सर्वोच्च मानदंडों को व्यवहार में लाया जाता है, अजय पाल लाम्बा ने कहा की आम जन किस प्रकार से प्रशासन से भष्टाचार उन्मूलन के लिए मदद ले सकता ह।

इस अवसर पर चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रोफेसर गोविन्द शरण डंगायच ने समस्त गणमान्यों एवं प्रतिभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया

समापन समारोह में संस्थाके लगभग 30 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here