Home एजुकेशन शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राय ने डॉ. मोहन भागवत को भेंट...

शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राय ने डॉ. मोहन भागवत को भेंट की पुस्तक

0

कुलपति ने विवि में किए जा रहे अकादमिक नवाचार और एनईपी क्रियान्वयन से कराया अवगत

सीकर/नागपुर। दिव्यराष्ट्र/पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात कर अपनी पुस्तक ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गंगोत्री भारतीय ज्ञान परंपरा’ की प्रति भेंट की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अनिल राय ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में हो रहे अकादमिक नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अध्ययन—अध्यापन और शोध के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से सरसंघचालक मोहन भागवत जी को अवगत कराया। प्रो. राय ने अकादमिक गतिविधियां, शिक्षा में युवा कौशलयुक्त बने, भारतबोध और भारतीयता की मूल संवेदना और भारतीय नैतिकता, पारंपरिक गुण आज के युवाओं में कैसे विकसित हो, इस दिशा में शेखावाटी विवि द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और भावी योजनाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गंगोत्री भारतीय ज्ञान परंपरा’ पुस्तक के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श हुआ। चर्चा के दौरान डॉ. भागवत ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है, लेकिन यह शिक्षा भारत-केंद्रित होनी चाहिए। भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित शोध के लिए शोधकर्ताओं का मार्गदर्शन करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है।
एक थाली, एक थैला’ अ​भियान में विवि भी होगा शामिल
मुलाकात के दौरान कुलपति प्रो. राय की प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ कें संबंध में भी चर्चा हुई। कुलपति राय ने कहा कि महाकुंभ में पर्यावरण और स्वच्छता की दृष्टि से ‘एक थाली, एक थैला’ अ​भियान में शेखावाटी विश्ववि​द्यालय भी शामिल होगा। इस मौके पर हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कैलाशानंद गिरीजी महाराज भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version