Home एजुकेशन यू. एस. सरकार और सेसमी ने ‘लर्न प्ले ग्रो’ प्रोग्राम शुरू किया

यू. एस. सरकार और सेसमी ने ‘लर्न प्ले ग्रो’ प्रोग्राम शुरू किया

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: यू.एस. सरकार और सेसमी वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट ने आज इंटरनेशनल एजुकेशन वीक के तहत नई दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में लर्न प्ले ग्रो का लॉन्च किया। यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेन्ट (यू एस एड) और सेसमी वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट के बीच साझेदारी में डिज़ाइन किया गया यह प्रोग्राम देश भर में बच्चों और उनके परिवारों के लिए बचपन में में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। सेसमी स्ट्रीट के कैरेक्टर्स चमकी, एल्मो और उनके दोस्तों के माध्यम से रोमांचक लर्निंग के ज़रिए यह प्रोग्राम राजस्थान और तेलंगाना के बच्चों को साक्षरता, अंक ज्ञान एवं हाइजीन में बुनियादी कौशल प्रदान करेगा। साथ ही हिंदी एवं तेलुगु में डिजिटल कंटेंट के ज़रिए देश भर के लाखों लोगों तक पहुंचेगा।

भारत के लिए यू.एस. के अम्बेसडर एरिक गारसेटी ने कहा, ‘‘आज हुआ लर्न प्ले ग्रो का लॉन्च हमारी यू.एस. भारत शिक्षा साझेदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोग्राम के साथ हम शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संसाधनों को सीधे बच्चों और उनके परिवारों के लिए लेकर आए हैं, ताकि उनके लिए लर्निंग अधिक सुलभ और मज़ेदार बन जाए। लर्न प्ले ग्रो जैसी पहलों में निवेश कर हम भारत के लर्नर्स को सहयोग प्रदान करना चाहते हैं ।’’

सोनाली खान, मैनेजिंग ट्रस्टी, सेसमी वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट ने कहा, ‘‘हम यू.एस. एड के प्रति आभारी हैं जिन्होंने राजस्थान और तेलंगाना में बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता, अंक ज्ञान एवं वॉश शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए हमारे साथ साझेदारी की है। इन प्रयासों के माध्यम से हम सुनिश्चित करते हैं कि बच्चों को न सिर्फ ज़रूरी अकादमिक कौशल मिले, बल्कि वे जीवन भर हाइजीन की आदतें बनाए रखने के लिए भी प्रेरित हों। यह पहल स्वस्थ एवं समग्र समुदाय के निर्माण तथा हर बच्चे को लर्निंग के एक समान अवसर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यूएसएआईडी के साथ मिलकर लर्न प्ले ग्रो के माध्यम से हम ऐसी बुनियाद का निर्माण कर रहे हैं, जहां बच्चे अधिक स्मार्ट, मजबूत और दयालु बन कर उभरें।’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version