जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। जयपुर के ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे के उपलक्ष में इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन 31 मई व 1 जून को जयपुर में किया जाना है जिसके आयोजन स्थल ‘होटल क्लार्क आमेर’, जयपुर का अनावरण मिस राजस्थान के ऑडिशन और पुष्कर स्थित होटल सावित्री रिसोर्ट में किया गया। इस अनावरण में फोरम उपाध्यक्ष, हितेंद्र शर्मा; कोषाध्यक्ष विनीत जैन; शिवराज सिंह; मिस राजस्थान के आयोजक, योगेश और निमिषा मिश्रा; जयपुर मैराथन के आयोजक, मुकेश मिश्रा और अजमेर इवेंट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट, अनिल भाटी उपस्थित थे।
आईडब्ल्यूटीसी के संस्थापक अरशद हुसैन ने कहा कि, “होटल क्लार्क अमर का चयन उसकी सेंट्रल लोकेशन को और हमारे इस प्रयास को भी खास बना देता है। इस स्थान की भव्यता, सेवाओं की उत्कृष्टता और पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने में मदद करेंगे।”