Home एजुकेशन उन्नत भारत अभियान एमएनआईटी जयपुर ने बुड्थल तथा डाब के नाला गांव...

उन्नत भारत अभियान एमएनआईटी जयपुर ने बुड्थल तथा डाब के नाला गांव में स्वच्छता -वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

0

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत एमएनआईटी जयपुर द्वारा गोद लिए गाँव बुड्थल एवं डाब के नाला में राजकीय स्कूलों के बच्चों के साथ मिल कर स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया था। साथ ही ग्रामीण महिलाओं में सेनेट्री पैड भी बांटे गए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य के अलावा सरपंच प्रहलाद भी उपलब्ध रहे।

एमएनआईटी के तरफ से उन्नत भारत अभियान के संयोजक डॉ नीरजा सारस्वत ने दोनों गांवों के बच्चों के साथ मोटिवेशनल बातचीत किया है। तथा ग्रामीण महिलाओं के बीच उंसके स्वास्थ्य की चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान के तरफ से डॉ निधि शर्मा, डॉ प्रियंका हरजुले, डॉ उत्तम सिंह, डॉ रामेश्वर, बिरेन्द्र पांडेय, कुशाग्र शर्मा तथा विद्यार्थियों में राहुल, निखिल, नेहा, सार्थक, केशव, धैर्य आदि मौजूद रहे। क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थी ख़ुशी मीना, टीटू एवं चंद्रमुखी विजेता रहीं

शिक्षा मंत्रालय प्रमुख कार्यक्रम ‘उन्नत भारत अभियान’ राष्ट्रीय सेवा-शिक्षण से जुड़ा है। जिसमे ग्रमीण विकास में संस्थानों को जुड़ने और उनके उन्नति के लिए पहल है। इसका उद्देश्य है उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से ग्रामीण विकास प्रक्रिया को बेहतर करना। यह अभियान साल 2014 से चल रहा है। तब से यह लगातार शिक्षण संस्थानों और गांवों के बीच के अंतर को कम करने, ग्रामीण परिवेश के लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह अभियान ग्रामीण परिवेश के छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान कर रहा है।

एमएनआईटी अपने उच्च तकनीकी एवं ऊर्जावान मेधावी विद्यार्थियों के माध्यम से ग्रामीण जीवन मे खुशहाली लाने का काम कर रहा है। यूबीए टीम समय समय पर ग्रामीणों के बीच पहुंच उनके समस्यओं के हिसाब से योजना बना कर विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version