Home एजुकेशन वुमन्स डे पर आयोजित की गई अनूठी स्टार शेफ प्रतियोगिता

वुमन्स डे पर आयोजित की गई अनूठी स्टार शेफ प्रतियोगिता

0

 

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (पीआईएचएम) द्वारा वुमन्स डे अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। इस खास अवसर पर यूनिवर्सिटी के पुरुष फैकल्टी मेंबर्स के लिए स्टार शेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उन्हें शेफ बनने का मौका दिया गया, जिनकी बनाई डिशेज को फीमेल फैकल्टी मेंबर्स ने जज किया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी पाक कला कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया और उनके बीच पुरस्कार जीतने की होड़ देखने को मिली। डॉ. दीपेन बनोरिया को विजेता घोषित किया गया, जबकि अनमोल चतुर्वेदी रनरअप और अभिषेक सिंह द्वितीय रनर अप रहे।

यह आयोजन न केवल रचनात्मकता व टीम वर्क को बढ़ावा देने में सहायक साबित हुआ, बल्कि इसने समाज को हर दिन प्रेरित करने वाली महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने में भी अहम भूमिका निभाई। पीआईएचएम के डायरेक्टर सुनील भार्गव ने कहा कि स्टार शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किचन में रचनात्मकता और महिलाओं के अमूल्य योगदान, दोनों को सेलिब्रेट करने का शानदार अवसर साबित हुआ। इसमें सभी प्रतिभागियों को प्रेम व समर्पण के साथ खाना पकाने और महिलाओं का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version