Home एजुकेशन ट्रक चालक की बेटी शिवानी ने किया नाम रोशन

ट्रक चालक की बेटी शिवानी ने किया नाम रोशन

36
0
Google search engine

धौलपुर, दिव्यराष्ट्र/ ट्रक चालक की बेटी शिवानी त्यागी ने आर्थिक तंगी के बावजूद लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई पर निरंतर ध्यान दिया और आज उसी का परिणाम है कि उस बेटी ने माता पिता के साथ साथ जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर ने सोमवार को 12 वी विज्ञान वर्ग का परिणाम घोषित किया है। इस परिणाम में केशवदास विद्या मंदिर की छात्रा शिवानी त्यागी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा अनामिका ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय के संचालकों एवं छात्र छात्राओं को पहले से पता था कि सोमवार को परिणाम घोषित होने वाला है। इसीलिए सोमवार को छात्र छात्राएं परिणाम देखने के लिए टकटकी लगाए हुए थे और जैसे ही परिणाम घोषित हुआ और परिणाम में केशव दास विद्या मंदिर की छात्रा छात्राओं के परिणाम अच्छे होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल बन गया और वहीं जो छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए उनके यहां भी खुशी का ठिकाना न रहा।

विज्ञान वर्ग के परिणाम में केशव दास विद्या मंदिर की छात्रा शिवानी त्यागी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा शिवानी त्यागी ने बताया कि इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है, तब जाकर इस मुकाम को हासिल किया है। विद्यालय के अध्यापकों ने भी छात्रों के साथ बहुत मेहनत की है। उसने बताया विद्यालय में 11 घंटे पढ़ाई करवाई जाती है, उसके बाद घर भी मेहनत की है। उसने कहा कि माता पिता का भी पूरा सहयोग रहा है। उसने कहा कि वह आगे आरएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया मां ग्रहणी है और पापा ट्रक चालक है।

केशवदास विद्या मंदिर विज्ञान वर्ग का परिणाम—
शिवानी त्यागी 99%, अनामिका 98.20%, अनु त्यागी 94.20%, आशी शर्मा 94.20%, नंदनी 94.20%, नीतेश 94.0%, दिव्या कुशवाह 93.80%, सौम्या अवस्थी 92.20%, रीतेश 91.20%, रोहित 91.0% रहा।

कला वर्ग का परिणाम—
अंजली 96.20%, सीमा खां 94.0%, अंजली प्रताप 92.80%, संध्या 92.80%, संजना 92.60%, प्रिया 90.40% रहा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here