मुंबई: संकट ते हनुमान छुड़ावे! डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के एक बिल्कुल नये सीजन में महायोद्धाओं का महासंग्राम देखने के लिये तैयार हो जाईये। नया सीजन और भी रोमांचक होगा, जिसमें कुंभकरण अपनी राक्षसी शक्ति का प्रदर्शन करेगा, इंद्रजीत अपनी घातक योजनाओं का जाल बिछाएगा और अहिरावण अपने दुष्ट इरादों को अंजाम देगा। वहीं दूसरी तरफ, हनुमान अपनी शक्तिशाली वानर सेना को अब तक के सबसे बड़े युद्ध के लिए तैयार करेंगे। इस रोमांचक नये अध्याय को ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा द्वारा गढ़ा है, जिसमें शरद केलकर रावण के रूप में और दमन सिंह हनुमान के रूप में अपनी दमदार आवाजों का जादू बिखेर रहे हैं। यह महागाथा हर हफ्ते एक नए एपिसोड के साथ 5 जून से डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित होगी!
ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर और सीईओ तथा ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के क्रिएटर व एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने अपने विचार साझा करते हुये कहा, ‘‘मूल भारतीय एनिमेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाना ही ग्राफिक इंडिया का जुनून और प्रेरणा शक्ति है। ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के हर नये सीजन के साथ, हमारा प्रयास न केवल एनीमेशन की सीमाओं को तोड़ने का होता है, बल्कि उस आध्यात्मिक सच्चाई की गहराई में जाने का भी होता है जो इस कहानी को इतना अमर बनाता है। इस सीजन में, जब हनुमान लंका के शक्तिशाली योद्धाओं, जिनमें विशाल कुंभकरण भी शामिल है, का सामना करते हैं, तो हम कर्तव्य, त्याग और अडिग भक्ति की शक्ति जैसे गहन विषयों की खोज करते हैं। धरती को हिला कर रख देने वाले ये महायुद्ध एक शक्तिशाली कहानी की पृष्ठभूमि के रूप में काम करते हैं, जो मानवीय स्थितियों के सार को दर्शाता है। हनुमान की यात्रा के माध्यम से, हमें यह याद दिलाया जाता है कि सच्ची शक्ति शारीरिक बल में नहीं, बल्कि अपने विश्वास में दृढ़ रहने के साहस और अपने आसपास के लोगों को ऊपर उठाने की करुणा में निहित है। हम पूरे भारत और दुनिया भर के दर्शकों को इस अगले परिवर्तनशील अध्याय की शुरुआत करने, हनुमान के उदाहरण से प्रेरित होने और उस दिव्य ज्ञान को खोजने के लिए आमंत्रित करते हैं जो हम सभी के भीतर गुंजायमान है, केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर।
मशहूर अभिनेता शरद केलकर, जिन्होंने ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के नये सीजन में रावण के किरदार को आवाज दी है, ने कहा, ‘‘मैं एनिमेशन का बहुत बड़ा फैन हूं और ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ की मेरे दिल में एक खास जगह है। एनिमेटेड सीरीज में किरदारों को आवाज देना हमेशा से ही मुझे बहुत पसंद रहा है, क्योंकि इससे मुझे बतौर कलाकार खुद को निखारने में मदद मिलती है। रावण, खासतौर से एक पौराणिक किरदार है, जो परदे पर बहुत कम देखे जाने वाले स्पेक्ट्रम के एक पहलू का प्रतिनिधित्व करता है। इस सीजन में, रावण का युद्ध और भी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वह न सिर्फ वानर सेना का सामना करता है, बल्कि उसे अपनों को खोने एवं उनके बलिदान का दर्द भी झेलना पड़ता है। उस पीड़ा और दर्द को आवाज़ देने के लिए पिछले सभी सीज़न की तुलना में आत्मनिरीक्षण और नई तैयारी की ज़रूरत थी। दर्शक जब इस सीजन को देखेंगे, तो न सिर्फ उसकी भावनाओं को देखेंगे, बल्कि उसे सुनेंगे भी। शरद देवराजन, डिज़्नी+हॉटस्टार और ग्राफिक इंडिया ने इस आइकॉनिक किरदार को प्रदर्शित करने में बेमिसाल काम किया है। ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और अब तो बस यही इंतज़ार है कि कब दर्शक डिज्नी+ हॉटस्टार पर हनुमान के कारनामों के इस नए अध्याय को देखें और अब तक के सबसे अनोखे युद्ध का अनुभव करें!’’