Home बिजनेस भारत के उद्यमियों के लिये एकीकृत डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ‘‘टाइड’’

भारत के उद्यमियों के लिये एकीकृत डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ‘‘टाइड’’

0

अजमेर की एक हार्डवेयर दुकान से लेकर कोटा के ट्यूशन सेंटर तक — राजस्थान के छोटे कारोबार अब डिजिटल युग में कदम रख रहे हैं। और इस बदलाव में उनका भरोसेमंद साथी बन रहा है टाइड। एक ऐसा राज्य, जहाँ उद्यमियों को अब तक लंबी कतारों, भारी-भरकम कागजी कार्यवाही और सीमित कर्ज़ सुविधाओं जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ता था, वहीं अब टियर2 और टियर-शहरों में डिजिटल-फर्स्ट बिज़नेस ओनर्स की एक नई पीढ़ी उभर रही है — और वे टाइड को अपना विकास-साथी बना रहे हैं। 

टाइड (Tide) भारत का एक अग्रणी बिज़नेस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है, जो देशभर के छोटे और मझोले कारोबारों (एमएसएमई) को उनके पैसे, कागजात, बिजनेस एडमिन और भुगतानों को एक ही मोबाइल ऐप से मैनेज करने की सुविधा देता है। चाहे कोई कारोबारी अपना व्यापार शुरू कर रहा हो या पहले से एक बढ़ता हुआ बिज़नेस चला रहा हो — टाइड उनके लिए काम को तेज़, आसान और स्मार्ट बनाता है।

गुरजोधपाल सिंहसीईओटाइड (इंडिया) ने कहा, भारत की विकास यात्रा छोटे कारोबारों के योगदान के बिना अधूरी है। एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैंखासकर राजस्थान जैसे राज्यों में, जहाँ ज़मीनी स्तर पर उद्यमिता तेज़ी से बढ़ रही है। टाइड के ज़रिए हम इन उद्यमियों को ऐसे डिजिटल टूल्स दे रहे हैं जो उनके कारोबार को तेज़, आसान और अधिक सुलभ बनाते हैं। जो काम पहले हफ्तों में होता थाअब कुछ ही मिनटों में हो जाता है। सही संसाधनों से सशक्त होकर ये कारोबारी भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।” 

अब कारोबारियों को न तो शाखा-दर-शाखा दौड़ने की ज़रूरत है और न ही दस्तावेज़ों के लिए हफ्तों इंतजार करना पड़ता है। टाइड ऐप खास तौर पर छोटे व्यवसायों की जरूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसके ज़रिए एमएसएमई कुछ ही मिनटों में उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, घर बैठे जीएसटी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कारोबार के लिए उपयुक्त सरकारी योजनाओं की जानकारी भी पा सकते हैं। टाइड ऐप की प्रमुख सुविधाओं में यूपीआई से डिजिटल पेमेंट, मनी ट्रांसफर और यूटिलिटी बिल का त्वरित भुगतान, लेंडिंग पार्टनर्स से आसान कर्ज़ उपलब्धता, 9.1% तक ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलने की सुविधा और जल्द ही लॉन्च होने वाला एनसीएमसी कार्ड, जिससे मेट्रोबस और ट्रेन से सफर करना होगा और भी आसान शामिल हैं। यह एक पूर्ण फाइनेंशियल टूलकिट है, जिसमें कोई बिचौलिया नहीं होता और सारे काम बिना किसी देरी के पूरे होते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version