आहुति बाक़ी यज्ञ अधूरा,
आतंकियों ने घाटी को घेरा।
(पहलगाम में हुए शहीदों को दिव्यराष्ट्र की और से श्रद्धांजलि)
अंतिम जय का वज्र बनाने,नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ। भारत मां को इस बार आतंक से मुक्ति दिलाए।।
शंकराचार्य की धर्म पर जिस प्रकार से राक्षसों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर भारत मां को अपने ही सपूतों के रक्त से लाल कर दिया इस घटना से भारत के 140करोड़ देशवासी दुःखी हैं और सरकार से कड़े कदम उठाने की उम्मीद रख रहे है।भारत का मिनी स्वीटजरलैंड कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 28 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। इस हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है और जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इस हमले में एक जोड़ा जो शादी के बाद हनीमून मनाने आया शादी के महज 6 दिन बाद पति को खोया।
रक्त की होली रची,घाटी भी रोई होगी ।
रक्त से प्रीतम को देख, जब लाल रंग के चूड़े में,
देश की बेटी रोई होगी।।
इस हमले के बाद सरकार और अधिक कड़ी सुरक्षा में लग गई है। 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है,इस आतंकी हमले की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने कई निर्णय लिए है।
हमले के बाद अब पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि ये साफ है कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति घृणित और अमानवीय हमले की कड़ी निंदा कर रहा और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाने की मांग कर रहा जिससे आतंकवादियों की रुह कांप जाए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि आतंकियों और आतंक की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है,उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार आतंक के खिलाफ सख्तकदम उठा रही है उन्होंने हमले के बाद से कड़े रूख अपनाए हैं जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव सेl
स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता।
एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी।
पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एस वीई एस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है। पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है’’ तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा,नौसेना,वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा अटारी में एकीकृत सीमा चौकी को बंद करने के बारे में मिस्री ने कहा कि जो लोग वैध प्रमाण-पत्र के साथ सीमा पार गए हैं, वे एक मई से पहले उस मार्ग से लौट सकते हैं। इसके साथ ही आज पाकिस्तान हमले के बाद शुरू हुए तनाव का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी असर दिखा और ये क्रैश हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने FY 25 के लिए पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान (Pakistan GDP Growth) को पहले के 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है। इससे स्पष्ट हो गया कि सरकार किसी भी तरह की सुविधा पाकिस्तान को नहीं देकर उसे बता दें आज भी देश में हर नागरिक भगत सिंह और औरत झासी की रानी है जरूरत है तो देशवासियों को धैर्य रखने की क्योंकि सरकार रणनीति से कार्य कर रही हैं उसकी योजना बना रही है। देश में सभी को अब मिलकर कार्य करने की जरूरत है ना कि राजनीतिक मुद्दा बनाने की सरकार ने धारा 370 को भी हटाकर देश में नए आयाम स्थापित किए हैं और विकास की तस्वीर को रफ्तार दिया अब जरूरत है तो एकता और सहयोग से कार्य करने की जिससे सरकार और अधिक ठोस कदम उठा सके जरूरत है ऐसे में शांति बनाकर सरकार के साथ खड़े होने की।अमरनाथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है, इस बात का ध्यान रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा अब कड़ी चुनौती बन सकती हैं इसलिए अभी से प्रयास जरुरी है।