Home ताजा खबर हेरिटेज निगम की साधारण सभा की तृतीय बैठक हुई आयोजित

हेरिटेज निगम की साधारण सभा की तृतीय बैठक हुई आयोजित

78 views
0
Google search engine
जयपुर शहर के विकास को लेकर महापौर कुसुम यादव के नेतृत्व में एकजुट हुए सभी पार्षद*
 झालाना स्थित आरआईसी सेंटर में आयोजित हुई बैठक, पार्कों के संधारण और लाइट की समस्या पर की चर्चा, दिवाली पर प्रत्येक वार्ड में लगेंगे अतिरिक्त सफाई कर्मचारी 
जयपुर। दिव्यराष्ट्र/नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की तृतीय बैठक शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में जयपुर सांसद मंजू शर्मा  सहित निगम पार्षद और अधिकारी मौजूद थे।
सभा के शुरू होने पहले महापौर कुसुम यादव ने राजनेताओं के निधन पर दो मिनिट का शोक जताया। इस दौरान
नगर निगम जयपुर हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में निम्न विषयों से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत हुए।
1.स्वास्थ्य : प्रथम व अंतिम प्रस्ताव जन स्वास्थ्य से संबंधित था । इसमें प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के अनुरूप जन औषधि केंद्र निगम परिसर में खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अंतिम प्रस्ताव में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनी पार्क में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र खोलने हेतु भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । इस प्रकार निगम ने बुद्धिमतापूर्वक केंद्र सरकार की योजनाओं का सहयोग लेकर आम जन के रोग नियंत्रण व रोग हो जाने पर सस्ती दवाएँ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की ।
2.शिक्षा : सामान्यतः शिक्षा नगरीय निकायों की प्राथमिकता नहीं रहता है परंतु नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा हेतु प्रयास कर अनुकरणीय प्रयास प्रस्तुत किया है । इस प्रस्ताव में भी चतुराई पूर्वक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया है व आधारभूत सुविधाओं हेतु भी एक करोड़ व्यय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।
3.नगर निगम हेरिटेज के कर्मचारियों के वर्षों से लंबित स्थापना संबंधी मामलों का निर्णय कर कर्मचारियों का दिल जीतने का प्रयास किया ।
4.पार्कों के जीर्णोद्धार की दिशा में पॉण्ड्रिक उद्यान , जय निवास बाग़ के जीर्णोद्धार व विकास हेतु डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय किया है ।
5.परंपरागत जलाशयों के संरक्षण , विकास की दिशा में विश्व विख्यात जल महल व ताल कटोरा उद्यान के पुनरुद्धार व विकास हेतु भी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का निर्णय किया गया । इस तरह के कार्यों पर राशि व्यय किए जाने से पूर्व विशेषज्ञ संस्थानों की सहायता लिया जाने का निर्णय निगम की प्रोफेशनल कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है ।
6.वॉल्ड सिटी क्षेत्र के व्यावसायिक मुख्य मार्गों के इलेक्ट्रिक पोल्स पर लगाये जाने वाले झंडे बैनर हटाये जाने हेतु डिजिटल स्क्रीन की व्यवस्था का अभिनव प्रस्ताव पारित किया अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं के अनुरूप होगा । इस प्रस्ताव से जहां बिना विवाद के विरासत क्षेत्र में स्थित शहर के मुख्य मार्गों का मौलिक स्वरूप प्राप्त होगा व सुंदरता में निखार होगा वहीं दूसरी और निगम की आय में वृद्धि होगी ।
7.दिवाली उत्सव पर सफ़ाई व प्रकाश की विशेष व्यवस्था के प्रस्ताव भी जान भावना के अनुरूप पारित किए गए ।
8.कलेक्ट्रेट सर्किल पर अंडर ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था व वॉल्ड सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया ।
9.मुख्य सड़कों , भवन व चौराहे के नामकरण हेतु भी प्रस्ताव पारित किए गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here