जयपुर, दिव्यराष्ट्र/राजधानी जयपुर से लगातार 6बार सांसद बने गिरधारी लाल भार्गव की आत्मा जयपुर प्रशासन को कोस रही होगी। प्रशासनिक लापरवाही के चलते पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर मे जयपुर से सांसद रहे गिरधारी लाल भार्गव के नाम क़ी शिलान्यास पट्टीका सिवरेज टेंक का ढक्कन बन चुकी है।पत्रकार कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र के पार्क का शिला न्यास 2008 मे सांसद गिरधारी लाल भार्गव ने किया था। उनके नाम की पट्टी पार्क मे लगी हुई थी। करीब पांच साल पहले इस पट्टीका के स्टैंड को समाज कंटको ने तोड़ दिया था। कुछ समय बाद ग्रेनाइट पत्थर से बनी इस पट्टीका को पार्क मे घूमने के लिए ज़ब वाक वे बनाया तब मजदूरों ने इसे सिवरेज टेंक पर ढक दिया। पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के महामंत्री नरेंद्र सर्वोदयी और अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने उस समय के भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पार्षद मुकेश शर्मा को भी दीं थी लेकिन किसी ने भी नई पट्टिका को सम्मान नहीं दिला पाए। क्या बीजेपी सरकार या नगर निगम नई पट्टिका बनवाकर लगाएगी, या पट्टिका गटर के टैंक का ढक्क्न हीं बनी रहेगी.। खास बात ये है कि इसी पार्क के सौंदर्यकरण की पट्टी कांग्रेस के पूर्व मेयर विष्णु के नाम की भी लगी थी और आंधी तूफान मे टूट गईं थी जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फिर से स्थापित क़र दिया था ।लेकिन भाजपा के नेताओं को अपने जनसंघ के ज़माने के कार्यकर्ता जिन्होंने जयपुर महाराज को चुनाव मे हराया था आज उन्ही को भाजपाइयों ने भुला दिया है।