जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते और लोकप्रिय बुक फेयर ब्रांड्स में से एक किताब लवर्स पहली बार जयपुर में अपना बहुप्रतीक्षित “न्यू बुक कार्निवल” लेकर आ रहा है। यह पाँच दिवसीय पुस्तक मेला 28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक राजपूत सभा भवन, प्रथम तल, सी-स्कीम, अशोक नगर, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन जयपुर की समृद्ध साहित्यिक संस्कृति और पाठकों के साथ उनके गहरे जुड़ाव का उत्सव है, जहां आगंतुकों को पढ़ने का एक जीवंत और अनोखा अनुभव मिलेगा।
इस बुक फेयर में 10 लाख से अधिक नई किताबें प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन, सेल्फ-हेल्प, रोमांस, क्राइम, थ्रिलर, बच्चों की किताबें और पौराणिक साहित्य शामिल होंगे। प्रतिष्ठित हिंदी लेखकों की रचनाएं इस मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगी। इसके साथ ही राजपाल एंड संस पब्लिकेशन की हिंदी पुस्तकों की एक बड़ी रेंज भी पाठकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
किताब लवर्स के इस आयोजन को खास बनाता है इसका अनोखा “न्यू बुक कार्निवल” कॉन्सेप्ट, जिसके तहत पाठक पुस्तकों पर 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। पुस्तकों की कीमतें मात्र ₹50 से शुरू होंगी, ताकि हर वर्ग तक अच्छी किताबें पहुँच सकें।
इस मौके पर किताब लवर्स के सह-संस्थापक राहुल पांडे ने कहा, “हम जयपुर में पहली बार अपना बुक फेयर आयोजित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जयपुर अपनी सांस्कृतिक गहराई और साहित्य प्रेम के लिए जाना जाता है। हमारा उद्देश्य सरल है—बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, सभी के लिए पढ़ना आसान और किफायती बनाना।”
उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल दौर में पढ़ने की आदतें धीरे-धीरे कम हो रही हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म त्वरित मनोरंजन तो देते हैं, लेकिन किताबों से मिलने वाली कल्पनाशक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की बराबरी नहीं कर सकते। हम परिवारों और युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे मेले में आकर पढ़ने की खुशी को फिर से महसूस करें।”
पुस्तक मेले के मुख्य आकर्षण में
हिंदी और अंग्रेज़ी उपन्यासों व कहानी पुस्तकों का बड़ा संग्रह रहा।
चयनित लेखकों की नई पुस्तकों का विशेष सेक्शन*
रोचक गतिविधियाँ व प्रतियोगिताएँ, जिनमें विजेताओं को फ्री बुक बॉक्स और डिस्काउंट वाउचर मिलेंगे I
2019 में स्थापना के बाद से किताब लवर्स देश के 20 से अधिक शहरों में 50 से ज्यादा बुक फेयर आयोजित कर चुका है। अपने प्रमुख अभियान “लोड द बॉक्स” के माध्यम से ब्रांड लगातार किताबों को सुलभ और किफायती बनाने के मिशन पर आगे बढ़ रहा है।
न्यू बुक कार्निवल, जयपुर पुस्तक प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा और शहर के लिए एक खास सांस्कृतिक अनुभव साबित होगा।




