Home Bollywood 200 करोड़ व्यूज पार कर गया ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक, बना जबरदस्त...

200 करोड़ व्यूज पार कर गया ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक, बना जबरदस्त रिकॉर्ड

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/अगर 100 मिलियन व्यूज ने शोर मचाया था, तो 200 मिलियन पूरी तरह से दहाड़ है। जियो स्टूडियोज और बी 62 स्टूडियोज की फिल्म ‘धुरंधर’, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, ने रिलीज़ के सिर्फ 7 दिनों में 200 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। रणवीर सिंह का ये दमदार और अलग अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

इस फिल्म का पहला लुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 141 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। रणवीर सिंह का गुस्से से भरा और गंभीर लुक सभी को हैरान कर रहा है। उनकी एक लाइन – “घायल हूं, इसलिए घातक हूं” – इंटरनेट पर छा गई है।

लोग इस टीज़र को बार-बार देख रहे हैं, इसके हर सीन पर चर्चा कर रहे हैं। कोई फिल्म की कहानी के बारे में अलग-अलग थ्योरी बना रहा है, तो कोई इसे आदित्य धर की पिछली फिल्मों से तुलना कर रहा है। ट्रेड में माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने वाली है।

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे बड़े स्टार हैं। साथ ही “जोगी” गाने का नया और इमोशनल वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रैपर हनुमकैंड की लाइनें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की ये फिल्म आदित्य धर ने लिखी, डायरेक्ट की और प्रोड्यूस भी की है। ज्योति देशपांडे और लोकेश धर इसके प्रोड्यूसर हैं। ‘धुरंधर’ एक ऐसी कहानी दिखाने वाली है जो अब तक किसी ने नहीं देखी। टीज़र के बाद अब फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version