जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर शहर के एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सको ने एक 23 वर्षीय युवक के एक्सीडेंट के बाद खराब हुए चहरे को पूरी तरह ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। फेशियल प्लास्टिक सर्जन डा. निमेश जैन के निर्देशन में करीब 4 घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज का चेहरा पूरी तरह दुरुस्त किया गया। जैन ने बताया कि गंभीर एक्सीडेंट के बाद मरीज के चहरे से जुड़ी हड्डियां खराब हो गई थी, जिससे चेहरे का आकार बिगड़ गया था एवम मरीज मुंह भी नही खोल पा रहा था। इसके बाद चेहरे और नाक की हड्डियों को सर्जरी से जगह पर जोड़ा गया एवम दो दिन बाद डिस्चार्ज किया गया। मरीज अब पूरी तरह से ठीक है एवम खाने पीने मे भी कोई तकलीफ नहीं है। एसआरके मैक्स के चिकित्सको की ओर से किए गए इस सफल सर्जरी के लिए परिजनों ने आभार जताया।