Home समाज मदुरै में श्री अम्बे माताजी मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा उत्सव सम्पन्न

मदुरै में श्री अम्बे माताजी मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा उत्सव सम्पन्न

0

उमड़ा आस्था का जनसैलाब

+प्रवासियों के महाकुभ में संत -महात्माओं का सानिध्य

 

मदुरै ,दिव्यराष्ट्र । मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट द्वारा श्री अम्बे माताजी मंदिर में अम्बे माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान धर्म, संस्कृति व सामाजिक चेतना के अद्भुत संगम की झलक देखने को मिली। प्रवासी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह में देश के अनेक राज्य से आए संतों, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए मंदिर निर्माण को सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का केंद्र बताया। समारोह में समाज के हजारों श्रद्धालु, ग्रामीणजन, साधु-संतों और मदुरै के अनेक समाज व संस्थाओं सदस्य व मंडलों की उपस्थिति रही। भजन-कीर्तन, धार्मिक झांकियां, शोभायात्रा व महाप्रसादी जैसे कार्यक्रमों ने आयोजन को भव्यता व भक्तिभाव से परिपूर्ण बना दिया। महोत्सव में श मंगलाईनाथज महाराज की पावन सानिध्य में प्राण- प्रतिष्ठा के सम्पूर्ण आयोजन सम्पन्न हुए रहा । तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान स्वामी श्री गणेशानंद गिरिजी महाराज की निश्रा में पंडित निम्बेश शास्त्री ने पूजन, संकल्प, हवन, यज्ञ, आहुतियाँ इत्यादि वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा मूर्ति की प्राण – प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाई । महोत्सव में माताजी की अमर ध्वजा के लाभार्थी श्री हुकुमसिंह सुपुत्र जवानसिंह दहिया परिवार एवं कलश स्थापना के लाभार्थी विक्रमसिंह, दलपतसिंह, शम्बूसिंहजी, सुपुत्र जबरसिंहजी राठौड़ परिवार ने लिया अंतिम दिन महाप्रसादी का लाभ श्री मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट द्वारा रखी गई । महोत्सव में साधु- संतों व सांसद विधायक सहित समारोह के लाभार्थियों का सम्मान किया । मदुरै नगरवासियों ने आयोजन में पूरी सहभागिता दिखाई । पुरुष, युवाओं ने तैयारियो में सक्रिय रहे । श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, और आवास की उत्तम व्यवस्था की गई । महोत्सव को सफल बनाने में सेवा समाज ट्रस्ट मण्डल के ट्रस्टीगण, सभा के पदाधिकारीगण सहित सेवा समाज के सदस्यगण युवा कार्यकताओं का विशेष योगदान रहा । सेवा समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी व सभा के अध्यक्ष जुहारसिंह ने आभार व्यक्त किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version