जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ शहर के वैशाली नगर स्थित महल राजवाड़ा रिसोर्ट में जयपुर का सबसे बड़ा लेहरिया फेस्टिवल का आयोजन 10अगस्त को होगा।। कार्यक्रम के सेलिब्रिटी गेस्ट कलर टीवी फेम एवं हाल ही में मूवी हीरामंडी में आने वाली एक्ट्रेस जयति भाटिया होंगी इस कार्यक्रम में इनके साथ ही (निफ्ड ग्लोबल )कमला पोद्दार ग्रुप द्वारा लेहरिया थीम पर फैशन शो का आयोजन किया जायेगा जिसमे सेलिब्रिटी जयति भाटिया जयपुर के मशहूर शिव जेवेल्लेर्स हुकुम सिंह की ज्वेलरी पहने रैंप पे नज़र आएगी, कार्यक्रम आयोजक एम्प्रेस क्लब टीम ने बताया की कार्यक्रम में करीब 400 से ज्यादा महिलाये भाग लेंगी, लेहरिया थीम पर आयोजित इस फैशन शो के साथ, डांस, लेहरिया क्वीन, सिंगिंग एवं शॉपिंग के साथ राजस्थानी व्यंजन का स्वादभी मिलेगा। साथ ही बेस्ट लेहरिया ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट सिंगिंग को निवा एवं जे.के मसाले, एवं रमा’स, दीप ज्योति, की और से उपहार प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन रविवार को होटल ग्रैंड सफारी गोपालपुरा में की गया।
एम्प्रेस क्लब, कोटक बैंक एवं सिइन उप इवेंट्स की और से कोटक बैंक चंचल गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक खुशबू शर्मा (डायरेक्टर – एम्प्रेस क्लब), रूचि कपूर (प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (वाईस- प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब), , (साइंन उप इवेंट्स) शेलेश अग्रवाल, (नारायणा हॉस्पिटल) बलविंदर वालिया, स्कोडा, (शिव जेवेल्लेर्स हुकुम) सिंह, (आईएनएफडी ग्लोबर कमला पोद्दार ग्रुप) से कमला पोद्दार, , (सफारी ग्रुप) पवन गोयल,(एस.जी.एम. आउटडोर) जे. डी. माहेश्वरी, (जे.के मसाले) विकाश जैन, मंजू विष (निवा) (आर्य ग्रुप) डॉ. पूजा अग्रवाल, वी.एल. सी. सी., रामदेव प्रजापति (पार्थ सारथि ग्रुप), वीरेंदर जोशी, राजकुमार चौधरी (टी. आई.ए..ग्रुप), डॉ अलका गौर (फोर्टी वीमेन विंग), कोमल चौहान (ट्रांस इवेंट्स), कनु मेहता, रोलिका सिंह- (अरीना एनीमेशन), एटोंम, निवा, रोहित गर्ग (1 रिसेप्शन), पंकज गोयल (ज्योति किरण), अंशु हर्ष (सिम्पली जयपुर), वशिका सेठी, राहुल सोलंखी, पृथ्वी पाल सिंह, पूजा शेखावत, रोहित जैन, बिना मोदी, ज्योति सैनी, स्मृति गुप्ता, रुचिका टेकवानी, प्रीती गोयल, भावना बंसल, प्रीती शर्मा साथ ही एम्प्रेस क्लब की कोर टीम मौजूद रही.
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती सक्सेना एवं एक्टर आशीष भारद्वाज द्वारा किया जायेगा |