Home Cultural news जयपुर में हुआ सबसे बड़ा लेहरिया फेस्टिवल

जयपुर में हुआ सबसे बड़ा लेहरिया फेस्टिवल

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर के वैशाली नगर महल राजवाड़ा रिसोर्ट में शनिवार को सबसे बड़ा लेहरिया फेस्टिवल का आयोजन एम्प्रेस क्लब एवं साइन उप इवेंट्स द्वारा किया गया, जिसके सेलिब्रिटी गेस्ट कलर टीवी फेम एवं हाल ही में मूवी हीरामंडी में आने वाली एक्ट्रेस जयति भाटिया ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए, जयति भतिया राजपूती पोषक में शिव जेवेल्लेर्स की ज्वेलरी पहने नज़र आयी, कार्यक्रम में इनिफ्ड ग्लोबल- कमला ग्रुप ने लेहरिया थीम पर फैशन शो किया और राजस्थानी कल्चर को दर्शाया, कार्यक्रम आयोजक एम्प्रेस क्लब टीम ने बताया की कार्यक्रम में करीब 500 से ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया, और खूबसूरत श्रृंगार में नज़र आयी, डांस, लेहरिया क्वीन, शॉपिंग स्टाल्स के साथ ही मशहूर सिंगर मधु भट्ट एवं मिनाक्षी राठौर ने अपने गांनो से सबका मन जीत लिया जयति भाटिया ने जमकर राजस्थानी गांनो पे डांस किया।

आयोजक खुशबू शर्मा डायरेक्टर एम्प्रेस क्लब, शैलेश अग्रवाल साइन उप इवेंट्स एवं सेलिब्रिटी जयति भतिया ने सभी सहयोगी एवं अतिथि का स्वागत किया गया, एक्टर नवीन शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, दीपा नाथावत, जया राठौर, राम सिंह चौहान सबसे बड़ी मुंछे (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर), सुधीर जैन, कार्यक्रम आयोजक खुशबू शर्मा (डायरेक्टर – एम्प्रेस क्लब), रूचि कपूर (प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (वाईस- प्रेजिडेंट- एम्प्रेस क्लब) , (साइंन उप इवेंट्स) शेलेश अग्रवाल, (नारायणा हॉस्पिटल) बलविंदर वालिया, अनिरुद्ध (स्कोडा), (शिव जेवेल्लेर्स हुकुम) सिंह, (इन्फङ ग्लोबर कमला पोद्दार ग्रुप) से रोमा पोद्दार, (सफारी ग्रुप) पवन गोयल,(एस.जी.एम. आउटडोर) जे. डी. माहेश्वरी, (जे.के मसाले) विकास जैन, मंजू विष (निवा), मोहित टेलर (रमा’ज़ कुर्ती और रिसोर्ट), ईशा अग्रवाल (वी.एल. सी. सी)., रामदेव प्रजापति (पार्थ सारथि ग्रुप), दीपिका जोशी, कमलजीत सिंह (महल रजवाड़ा रिसोर्ट), इवेंट मैनेजर -कोमल चौहान (ट्रांस इवेंट्स), एटम, निवा, वशिका सेठी, पूजा शेखावत, आर्य ग्रुप, रोहित जैन, बिना मोदी, ज्योति सैनी, साथ ही एम्प्रेस क्लब की कोर टीम मौजूद रही साथ ही आरोही टिक्कर, स्वाति, वशिका, अतरंगी छोकरा, पूजा जोशी आदि ने प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में लक्समी नायक लेहरिया प्रिंसेस एवं दीपिका सोनी लेहरिया क्वीन रही, साथ में लकी ड्रॉ निकले गए, कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीती सक्सेना द्वारा किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version