Home Bollywood ‘द बंगाल फाइल्स’: टीएमसी की एफआईआर पर हाईकोर्ट ने लगाई...

‘द बंगाल फाइल्स’: टीएमसी की एफआईआर पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, विवेक रंजन अग्निहोत्री के हक में फैसला

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/
विवेक रणजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म द बंगाल फाइल्स के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए अमेरिका में हैं। लेकिन फिल्म और मेकर्स हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में फिल्म और इसके मेकर्स विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराई हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में विवादित कंटेंट दिखाई गई है।

अब हालात विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स के पक्ष में हो गए हैं। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसे विवेक अग्निहोत्री की तरफ से एक मजबूत और सटीक जवाब माना जा रहा है, क्योंकि मेकर्स अब भी अपनी फिल्म के साथ मजबूती से खड़े हैं। कोर्ट का यह फैसला, बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच विवेक, पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

लेक टाउन थाने में दर्ज ‘द बंगाल फाइल्स’ के खिलाफ एफआईआर पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। जस्टिस जय सेनगुप्ता ने इस मामले से जुड़ी सभी कार्यवाही पर स्टे देते हुए आदेश दिया है कि 26 अगस्त तक विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

‘द बंगाल फाइल्स’ के टीज़र ने जबरदस्त चर्चा बटोरी है, क्योंकि इसमें छिपे हुए इतिहास को सामने लाने की कोशिश की गई है। गहरी रिसर्च और बेबाक कहानी कहने के लिए मशहूर विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस आने वाली फिल्म को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी में संभावित खुलासों को लेकर बेचैनी बताई जा रही है। मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह फिल्म गहरे रिसर्च पर आधारित है। इस बीच, विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी 19 जुलाई से शुरू हुए अमेरिका टूर पर हैं, जो 10 अगस्त को खत्म होगा।

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी है और इसे अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version