12 सितंबर को रैली जयपुर में
जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) 25 सूत्री माँग पत्र को लेकर प्रांत व्यापी आंदोलन के चौथे चरण में 12सितंबर जयपुर में शिक्षको की एक विशाल रैली निकालेगा। संघ के अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने पत्रकारों को बताया रेली के बाद सिविल लाइन्स फाटक जयपुर पर प्रदर्शन किया जाएगा तथा अगले चरण की घोषणा प्रदर्शन स्थल पर ही की जाएगी।
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व प्रथम चरण में 8 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालयों पर राजस्थान के सभी ज़िलों में जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था एवं आंदोलन के दूसरे चरण में 15 जुलाई 2024 से विधानसभा क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों एवं विधायकों को माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जा रहा है जो 5अगस्त 2024 तक दिए जाएंगे ,आंदोलन के तीसरे चरण में 1से 31अगस्त2024 तक राजस्थान के प्रत्येक ज़िले में शिक्षक जागृति यात्रा निकाली जाएगी ,राजस्थान संघर्ष समिति के सचिव एवं प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने कि माँग पत्र प्रमुख माँगें राजस्थान के सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र समान वेतनमान, तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की गत चार सत्रों की बकाया पदोन्नति की जाए,
पुरानी पैंशन को यथावत रखा जाए*
सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों मैं हिन्दी, अंग्रेजी विषय के व्याख्याता का पद स्वीकृत किया जाये एवं माध्यमिक से नव क्रमोन्नत हुई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं के पदों के वित्तीय स्वीकृति दी जाए, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता दिया जाए। प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पारीक एवं मुकेश मीणा ने बताया कि शिक्षक जागृति यात्रा में चार दल बनाए जाएंगे, जिनके नेतृत्व में ज़िलों में जागृति यात्रा निकाली जाएगी , संवाददाता सम्मेलन में मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ,संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक एवं मुख्यमंत्री नवीन कुमार शर्मा ,संघर्ष समिति के सचिव प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य संघर्ष समिति बृजभूषण शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सदस्य संघर्ष समिति विजय कुमार शर्मा ,प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पारीक एवं मुकेश मीणा , बृजेश कुमार, पुष्प भूषण शर्मा जिला मंत्री, विजय कुमार विजय, दुलीचंद शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे