Home Food & Drink टाटा सोलफुल ने पेश की मसाला मूसली

टाटा सोलफुल ने पेश की मसाला मूसली

0

मुंबई ,, दिव्यराष्ट्र/ टाटा सोलफुल, जो भारत के ‘आपके लिए बेहतर’ पैकेज्ड फूड मार्केट में एक लीडर हैं, वे कहते हैं कि हमें ‘टाटा सोलफुल मसाला मूसली’ के लॉन्च के बारे में बताते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह इनोवेटिव प्रोडक्ट लाइन लंबे समय से चली आ रही मूसली की कैटेगिरी को एक यूनीक स्वादिष्ट ट्विस्ट में बदलने की दिशा में उठाया गया एक साहसिक कदम है, ताकि पौष्टिक, स्वादिष्ट, किफायती और विशिष्ट भारतीय ब्रेकफ़ास्ट और स्नैकिंग ऑप्शन तैयार किए जा सकें। दो फ्लेवर, ‘मस्त मसाला’ और ‘तीखा ट्विस्ट’ में मौजूद, टाटा सोलफुल मसाला मूसली का उद्देश्य सीरियल्स के स्वाद को एक नया रूप देना है I

टाटा सोलफुल मसाला मूसली पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें मूसली स्वादिष्ट मसालेदार ट्विस्ट के साथ मिलाकर बनती है I 16% कुरकुरे मिलेट्स से मिलकर बनी यह मसाला मूसली लंबे समय से चले आ रहे स्वीट मूसली ऑप्शन्स से अलग है और मूसली की कैटेगिरी में एक अलग फ्लेवर पेश करती है टाटा सोलफुल मसाला मूसली को खासतौर से दही के साथ मिलाकर खाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कुरकुरे मिलेट्स, व्हीट फ्लेक्स और कॉर्नफ्लेक्स से भरपूर एक पौष्टिक और मजेदार ब्रेकफास्ट या स्नैक का अनुभव देता है जो भारतीय स्वाद की वरीयताओं को पूरा करता है।

सोलफुल की सीएमओ रसिका प्रशांत ने प्रोडक्ट के लॉन्च पर बताया कि, “हमारी मसाला मूसली, बाज़ार में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। मिलेट्स (बाजरा) लंबे समय से भारतीय आहार का मुख्य हिस्सा रहा है तथा अपने स्वास्थ्य लाभ और सांस्कृतिक महत्व के कारण इसे बहुमूल्य माना जाता है। इस ट्रेडिशनल अनाज में मसालेदार स्वाद मिलाकर, हम न केवल एक नया स्वाद अनुभव दे रहे हैं, बल्कि भारतीय पाक परंपराओं में मसालेदार भोजन के प्रति गहरी पसंद का भी मान कर रहे हैं।

टाटा सोलफुल मसाला मूसली दो साइज़ में उपलब्ध है: 500 ग्राम का ₹ 389/- और 160 ग्राम का ₹ 120/- (एमआरपी, सभी कर सहित)।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version