Home बिजनेस बालों की बेहतर देखभाल करें पैराशूट एडवांस्ड गोल्ड हेयर ऑयल

बालों की बेहतर देखभाल करें पैराशूट एडवांस्ड गोल्ड हेयर ऑयल

0

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्‍ली: मैरिको एक्‍सपर्ट डॉ. शिल्‍पा वोरा ने बताया  है कि बारिश के मौसम में बालों में तेल लगाना फायदेमंद है एवं श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिये पैराशूट एडवांस्ड गोल्ड हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मैरिको लिमिटेड में अनुसंधान और विकास विभाग की प्रमुख अधिकारी डॉ. शिल्‍पा वोरा ने बारिश के मौसम में बालों की देखभाल की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, ‘‘मॉनसून के दौरान बालों को हानि से बचाने के लिए उनकी नियमित रूप से तेल से मालिश करना जरूरी है। नियमित रूप से तेल लगाने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और इससे बालों को कम से कम नुकसान पहुंचता है। सबसे अच्छे परिणाम पाने के लिए आप पैराशूट एडवांस्ड गोल्ड हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नारियल का तेल होता है, जो बालों की 10 परतों तक पहुंचकर गहराई से पोषण देता है और उन्हें खूबसूरत बनाता है। वैसे तो साल भर बालों में तेल लगाना जरूरी है, लेकिन बारिश के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है।‘’

बालों को अच्‍छे से मालिश करने से हेयर फॉलिकल्‍स तक खून का बहाव बढ़ता है और आपके बालों का बढि़या विकास होता है, खासतौर से बारिश के मौसम में जब हमारे बाल अधिक टूटने लगते हैं और उनकी हानि होती हैं। मॉनसून में बहुत ज्‍यादा नमी होने के कारण हमारे बाल कमजोर हो सकते हैं लेकिन नियमित रूप से बालों में तेल लगाने से उन्‍हें आवश्‍यक पोषक तत्‍व  मिलते हैं और वो मजबूत होते हैं। बालों पर तेल की पतली लेयर बालों की जड़ों में पानी जाने से रोकती है। इससे बालों का उलझना भी कम होता है और आप आसानी से अपने बालों को संवार सकती हैं। तेल में मौजूद ल्‍यूब्रिकेंट की खूबी बालों को उलझने से बचाती है। बारिश में बहुत ज्‍यादा नमी होने पर बालों को यह काफी लाभ पहुंचाती है, और बालों को सुलझाने पर बाल कम टूटते हैं। अपने बालों में तेल लगाने से मॉनसून सीजन में होने वाले डैमेज से बचाने में मदद मिलती है और बाल मजबूत होते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version