दिव्यराष्ट्र, उदयपुर: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड (NSE: SWIGGY) ने उदयपुर में 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की अपनी सर्विस बोल्ट का विस्तार किया है। बोल्ट सर्विस लोकप्रिय रेस्टोरेंट एवं क्यूएसआर से मात्र 10 मिनट में डिलीवर करते हुए फ्रेश एवं क्विक-टु-प्रिपेयर फूड्स की डिलीवरी को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। स्विगी ने देशभर में 400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट सर्विस का विस्तार किया है और 40,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स के माध्यम से 10 लाख से ज्यादा फूड आइटम्स डिलीवर कर रही है। उदयपुर के ग्राहक शहर के 314 रेस्टोरेंट्स के 13 क्यूजिन्स की 5.3 हजार डिशेज में से अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर सकेंगे।
स्विगी के नेशनल बिजनेस हेड सिद्धार्थ भाकू ने कहा, ‘बोल्ट सर्विस स्विगी की तरफ से एक नया इनोवेशन है, जिसका उद्देश्य देशभर के ग्राहकों को अद्वितीय सहूलियत प्रदान करना है। 400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट सर्विस को विस्तार देते हुए हम मात्र 10 मिनट में ही अग्रणी रेस्टोरेंट्स से लाखों ग्राहकों तक फ्रेश, क्रिस्पी, हॉट एवं हाई क्वालिटी फूड्स डिलीवर करने में सक्षम हुए हैं। बात चाहे गर्मागर्म इडली की हो या लोकप्रिय सेव टमाटर या प्रसिद्ध राजस्थानी थाली की, हम उदयपुर के लोगों के पसंदीदा व्यंजनों को उनकी आसान पहुंच में ला रहे हैं।’
400 से ज्यादा शहरों में बोल्ट का विस्तार इनोवेटिव सॉल्यूशंस के माध्यम से ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में स्विगी के मिशन का अहम पड़ाव है। ‘बोल्ट- फूड इन 10 मिनट्स’ के रूप में स्विगी एप के फूड पेज पर विकल्प दिखेगा, जिससे देशभर के ग्राहकों के लिए इस तेज सर्विस का लाभ लेना सुगम होगा।
बोल्ट सर्विस के अंतर्गत यूजर्स को बर्गर, स्नैक्स, बेकरी आइटम्स, बेवरेज, मिठाई, आइस क्रीम, ब्रेकफास्ट आइटम्स और बिरयानी जैसे बेहद लोकप्रिय क्यूजिन्स में से चुनने का मौका मिलता है। इन्हें तैयार करने में न्यूनतम समय लगता है या इनकी डिशेज रेडी टु पैक होती हैं। इन श्रेणियों में ग्राहकों को केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, सबवे, क्योरफूड्स, फासूस और बर्गर किंग जैसे राष्ट्रीय और बर्गर फार्म एवं मार्टिनोज पिज्जा जैसे क्षेत्रीय ब्रांड्स से ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा। उदयपुर के ग्राहक बावर्ची, द बेक अफेयर, पंचमुखी रेस्टोरेंट, दिल पंजाबी ढाबा, ढाबा सेक्टर-14, दिल पंजाबी 3 जैसे शीर्ष रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर कर सकेंगे। उदयपुर में कुल ऑर्डर्स में से 5.4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बोल्ट की है।