Home बिजनेस सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की आय बढ़कर 300 करोड़ रुपए हुई

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की आय बढ़कर 300 करोड़ रुपए हुई

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (एसएसएफबी) ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए, अपने बिना ऑडिट किए हुए वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। बैंक ने ब्याज से होनेवाली शुद्ध आय में हुई लगातार वृद्धि और परिचालन में मजबूत नकद-प्रवाह की बदौलत, ब्याज की कमाई बढ़ाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। हालाँकि एसएसएफबी का शुद्ध लाभ 45.4 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल आधार पर लगभग 9.8% कम दर्ज़ हुआ है।

 मुख्य आकर्षण:

  • ब्याज से होनेवाली शुद्ध आय (एनआईआई)साल-दर-साल आधार पर 35.7% बढ़ी, और 221.0 करोड़ रुपए से बढ़कर 300.0 करोड़ रुपए पर जा पहुँची। कर पश्चात लाभ (पीएटी) साल-दर-साल आधार पर 9.8% की गिरावट के साथ 50.3 करोड़ रुपये से घटकर 45.4 करोड़ रुपये रह गया।
  • लोन में तगड़ी वृद्धि:हर सेगमेंट में लगातार डिस्बर्समेंट होते रहने के बल पर, सकल अग्रिम (ग्रॉस एडवांसेस) साल-दर-साल आधार पर 35.2% वृद्धि के साथ 9,360 करोड़ रुपये हो गया।
  • जमाराशि में अच्छी-खासी वृद्धि:जमा राशि साल-दर-साल आधार पर 38.6% वृद्धि के साथ 8,851 करोड़ रुपये हो गई, जो ग्राहकों के चट्टानी भरोसे को दर्शाती है।
  • परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार:जीएनपीए 2.9% पर स्थिर रहा, तथा एनएनपीए 0.8% तक सुधर गया, जो सूझबूझ भरे जोखिम प्रबंधन का संकेत है।
  • विकास लोन तथा व्हील्स एवं मॉर्गेज सेगमेंट की तरफ ग्राहकों का भारी खिंचाव होने से,सभी सेगमेंट में जोरदार डिस्बर्समेंट बरकरार है। एच1 एफवाय25 के दौरान 3,421 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट हुआ, जो साल-दर-साल आधार पर 22.7% अधिक है।
  • सितंबर’25तक बैंक के ~32.4 लाख ग्राहक बन गए थे, जबकि सितंबर 2024 में ~25.1 लाख ग्राहक ही मौजूद थे। यह 29% की वृद्धि है।

इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुएसूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओश्री बास्कर बाबू रामचंद्रन ने कहा: “हम खुदरा जमाराशि की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ाकर, अपने डिपॉजिट बेस को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सितंबर 2024 तक हमारी खुदरा जमाराशि, कुल जमाराशि का 80.2 प्रतिशत हिस्सा हो गई थी। उन्होंने महसूस किया कि कुल मिलाकर यह इंडस्ट्री, परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में आई गिरावट के मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है, लेकिन उनका बैंक सतर्क एवं विवेकपूर्ण अंडरराइटिंग तथा मजबूत जोखिम प्रबंधन के दम पर, परिसंपत्तियों की अच्छी-खासी गुणवत्ता कायम रखने में सक्षम रहा। क्यू2एफवाय25 में हमारा एनएनपीए 0.8 प्रतिशत तक सुधर गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version