Home एंटरटेनमेंट सन नियो के नए अपकमिंग शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी

सन नियो के नए अपकमिंग शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी

0

बींदणी’ का दिल छू लेने वाला मोशन पोस्टर जारी

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ जहाँ एक तरफ दर्शक दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ शो के प्रस्तुतीकरण की तैयारी कर ही रहे थे, वहीं सन नियो ने अपने दर्शकों को एक और तोहफा दिया है। चैनल ने अपने अपकमिंग ओरिजिनल शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’की घोषणा कर दी है। एक ऐसी कहानी जो दर्शकों को सीधे राजस्थान की जमीन पर ले जाएगी, जहां हर रिवाज़ के पीछे एक कहानी है और हर भाव की अपनी एक गहराई है।

इस शो की पहली झलक हमें एक खूबसूरत मोशन पोस्टर के ज़रिए मिलती है। जहाँ सुनहरी रेत पर एक रंग-बिरंगी चुनरी आज़ाद, नज़ाकत से भरी हुई और भावों से लबालब नजर आती है। यह चुनरी आखिरकार एक पुराने, शाही राजस्थानी महल पर आकर थम जाती है। यह एक दृश्य नहीं, एक एहसास है जो विरासत, अपनापन और एक पवित्र बंधन की झलक है।

जैसे ही चुनरी ठहरती है, जंजीरों में जकड़ा हुआ शो का नाम उभरता है। यह एक ऐसा दृश्य है जो सीधा दिल को छूता है। ऐसा क्या बंधा हुआ है? ऐसा क्या जंजीरों में कैद है? ऐसे सवाल दिल में उठते हैं जो दर्शकों को एक भावनात्मक सफ़र की ओर ले जाते हैं।

‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ राजस्थान की संस्कृति और परंपरा में गहराई से रचा-बसा है। यह शो सन नियो के वादे दिल से जियो को एक नई ऊँचाई देता है। ऐसी कहानियां जो सिर्फ देखी नहीं जाती, महसूस की जाती हैं।

तो तैयार हो जाइए क्योंकि चुनरी ने उड़ान भर ली है और राजस्थान की मिट्टी से एक ऐसी कहानी आने वाली है जो सीधे दिल में उतर जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version