जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट मे नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। एजुकेशन ग्रुप से संबंधित विभिन्न कॉलेजों के बीसीए, बीबीए, एमबीए, पीजीडीएम के स्टूडेंट्स बेहतर प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे है। इस सत्र में अधिकतम पैकेज 24 लाख के साथ ही औसत पैकेज 6 लाख का रहा। न सिर्फ प्लेसमेंट बल्कि इस दौरान इंटर्नशिप, समर इंटर्नशिप में भी स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोजर मिल रहा है। इस दौरान स्टूडेंट्स अपनी इंटर्नशिप के लिए दुबई समेत कई अन्य स्थानों पर भी जा चुके हैं। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार बताते है कि स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रीज का प्रैक्टिकल एक्सपोजर अधिक से अधिक दिया जाता है, जिससे उन्हें आसानी से बेहतर इंडस्ट्रीज मे प्लेसमेंट मिल जाता है। इसके साथ ही संस्था मे दुबई, आईआईएम ले ज़ाकर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, केस स्टडी करवाना व राजस्थान में पहली बार आईमां के बिज़नेस सिम्यूलेशन स्टडीज़ कराई जा रही है।
ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने संस्था के प्लेसमेंट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि ग्रुप के जगतपुरा स्थित पोद्दार बिजनेस स्कूल, मानसरोवर स्थित कॉलेज के विभिन्न कोर्सेज मे सत्र 2023-24 के दौरान प्लेसमेंट 88 प्रतिशत रहा, वही मैनेजमेंट एवम टेक्निकल कोर्सेस में प्लेसमेंट काफी बेहतर रहा। इसके साथ ही आरटीयू में पोद्दार के एमबीए के स्टूडेंट्स लगातार तीन सालों से टॉप में स्थान बनाये हुए है।
नामचीन कंपनियों में मिला प्लेसमेंट—
इस सत्र में स्टूडेंट्स पेटीएम, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैक, लंदन क्लब, एसबीआई जनरल लाइफ, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट, एसेंचर आदि में चयनित हुए। इसके साथ ही समर इंटर्नशिप में स्टूडेंट्स का लाइनवाला, महिंद्रा फाइनेंस, फर्स्टक्राई सरीखी कंपनियों में चयन हुआ है।