‘रेकॉन 6.0’ में देशभर से 400 प्रतिभागी हुए शामिल
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स के डेवलपर स्टूडेंट क्लब की ओर से 24 घंटे का राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन ‘रेकॉन 6.0’ आयोजित किया गया। इसमें देशभर के विभिन्न कॉलेजों के करीब 400 स्टूडेंट्स की 100 टीमों ने दैनिक जीवन की विविध समस्याओं के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर आधारित समाधान डेवलप किए। आईआईटी, जोधपुर के प्रो. भाबानी कुमार सतपथी ने मुख्य अतिथि के तौर पर हैकथॉन का उद्घाटन किया। अन्य अतिथियों में आईआईटी जोधपुर की डॉ. नेहा जैन, आई स्टार्ट जोधपुर की डिप्टी डायरेक्टर मनीषा चौहान, अल्ट्राटेक सीमेंट के सीनियर मैनेजर मनीष गर्ग, जीत यूनिवर्स की असिस्टेंट डायरेक्टर संजना मल्होत्रा और लुसिड आउटसोर्सिंग के सीईओ योगेश माथुर शामिल रहे।
हैकाथॉन के प्रतिभागियों को फिनटेक, हेल्थकेयर, एआईएमएल, एजुटेक, गेमिंग, आईओटी, असेसेबिलिटी व सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में टास्क दी गई। इनके लिए सभी प्रतिभागियों का अनस्टॉप पर रजिस्ट्रेशन किया गया। मेंटरिंग सेशन में संबंधित क्षेत्र के इंडस्ट्री विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को कुछ सुझाव दिए गए। इसके बाद स्टूडेंट्स ने लैपटॉप पर अपनी टास्क के समाधान डिजाइन किए। हैकाथॉन के समन्वयक डॉ. संजय भंडारी और विवेक शर्मा ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा आइडिया वेलिडेशन, फिजिबिलिटी और बिजनेस मॉडल स्केलिंग जैसे पैमानों के आधार पर इन समाधानों को बारीकी से मूल्यांकन किया गया।
एलएनएमआईआईटी, जयपुर के अविरल शुक्ला के नेतृत्व वाली टीम द्रोण एआई को विजेता घोषित कर 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। ट्रिपल आईटी कोटा के नितेश कुमार की टीम कालास्त्र रनर अप रही, जिसे पुरस्कार के तौर पर 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार मेजबान जेआईईटी, जोधपुर के केशव अग्रवाल की टीम जुनिशा को सेकेंड रनरअप के तौर पर 20 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
जजेज में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के विग्नेश मोहन, आई स्टार्ट जोधपुर के रौनक सिंघवी, स्पेन इंडिया की पल्लवी माहेश्वरी, रिलायबल सॉफ्ट के मयंक गुप्ता और प्रोस्पायरटेक के अविनाश शामिल थे। जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर डॉ. अवनीश बोरा ने अन्य अतिथियों के साथ विजेता व उपविजेता टीमों का पुरस्कार प्रदान किए।
इनके साथ ही कैटेगरी के अनुसार भी विजेता घोषित किए गए। इसमें असेसेबिलिटी कैटेगरी में एसेंट, एआईएमएल कैटेगरी में टीम यूनिट 13, एडुटेक कैटेगरी में ड्रोन एआई, फिनटेक कैटेगरी में टीम ऑगमेंत्रा, गेमिंग कैटेगरी में टीम मैट्रिक्स, हेल्थकेयर कैटेगरी में टीम कालास्त्र, आईओटी कैटेगरी में इनोव 8 हर्ज, थ्रीवे कैटेगरी में टीम द ठंडरबोल्ट्स, सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में टीम आईएफ, टॉयनिक कैटेगरी में टीम उर्मि वीआर और वेबथ्री कैटेगरी में टीम ब्रोकोड को विजेता घोषित किया गया।