Home न्यूज़ Social कथावाचक गिरिराज शर्मा कुंभ में सम्मानित

कथावाचक गिरिराज शर्मा कुंभ में सम्मानित

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर निवासी कथावाचक पंडित गिरिराज शर्मा शास्त्री को प्रयागराज महाकुंभ में कथा मनीषी के रूप में हुए सम्मानित किया गया।प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के साथ ही साधु संतों के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। वहीं भारत के जाने-माने कथा वाचकों की अनेक कथाएं भी वहां हो रही है
जयपुर के मूर्धन्य कथावाचक भागवत भूषण पंडित गिरिराज शर्मा शास्त्री के द्वारा महाकुंभ में शिव महापुराण, दधीचि कथा व श्री राम कथा का वाचन किया गया। विश्व के प्रथम देहदानी शिरोमणि महर्षि दधीचि की कथा का किसी भी कुंभ के अवसर पर प्रथम बार वाचन किया गया। इन कथाओं के अवसर पर पंडित शास्त्री को सार्वभौम सनातन धर्म महासभा नई दिल्ली के द्वारा कथा मनीषी का सम्मान अनंत श्री विभूषित जगतगुरु गोपेश्वर चैतन्य महाराज के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जयपुर बीकानेर सुजानगढ़ खंडार आदि से अनेकों लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version