Home हेल्थ एसआरके मैक्स मे आई प्रदेश की पहली थूलियम फाइबर लेजर मशीन

एसआरके मैक्स मे आई प्रदेश की पहली थूलियम फाइबर लेजर मशीन

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसआरके मैक्स हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा हॉस्पिटल बन गया है जिसके पास किडनी स्टोन और प्रोस्टेट की समस्या के त्वरित निजात के लिए थूलियम फाइबर लेजर मशीन उपलब्ध है। हॉस्पिटल के निदेशक सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि इस तकनीक से इलाज बिना चीरे के किया जा सकता है एवं इसकी रिकवरी भी फास्ट है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से इलाज पर मरीज को 2 दिन में ही डिस्चार्ज किया जाता है, यह किफायती एवं सटीक इलाज करने में अधिक बेहतर है। शर्मा ने बताया कि राजस्थान में यह मशीन सिर्फ एसआरके मैक्स मे ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक का उपयोग बाहर के देशों में अधिक होता है एवं अब प्रदेश में एसआरके मैक्स मे एकमात्र हॉस्पिटल है जहां इस तकनीक का उपयोग हो रहा है, प्रतिदिन हॉस्पिटल में इस तकनीक से ऑपरेशन किए जा रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version