Home एंटरटेनमेंट स्टार प्लस का शो ‘जादू तेरी नज़र’ महाडायन के रूप में बरखा...

स्टार प्लस का शो ‘जादू तेरी नज़र’ महाडायन के रूप में बरखा बिष्ट की धमाकेदार एंट्री!

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस का धमाकेदार सुपरनैचुरल शो ‘जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ अपने जबरदस्त ड्रामे और रहस्यमयी ट्विस्ट्स से लगातार दर्शकों को बांधे हुए है। जैसे-जैसे अंधकार की ताकतें मजबूत होती जा रही हैं, गौरी और विहान की दुनिया में अब एक और खतरनाक तूफान दस्तक देने वाला है। शो में होने जा रही है ‘महाडायन कामिनी’ की एंट्री, जिसका दमदार किरदार खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस बरखा बिष्ट निभा रही हैं।

महाडायन कामिनी कोई आम दुश्मन नहीं है। उसके साथ आता है काले जादू का खौफनाक असर, जबरदस्त ताकत और अपनी मंज़िल तक पहुँचने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली सोच। उसकी एंट्री के साथ कहानी में ऐसा तूफान आने वाला है कि पहले के सारे जंग छोटे लगने लगेंगे। अपनी छुपी मंशाओं और खतरनाक शक्तियों के साथ, कामिनी की मौजूदगी ग़ौरी और विहान की हर लड़ाई, हर रिश्ते और हर सीमा को हिला कर रख देगी, जिसे अब तक वो बचाने की कोशिश करते आए हैं।

आखिर कामिनी की असली मंशा क्या है जो वो ग़ौरी और विहान की ज़िंदगी में कदम रख रही है? जैसे-जैसे बुराई का साया और भी घना होता जा रहा है, ग़ौरी और विहान को अब एक ऐसी जंग के लिए तैयार होना पड़ेगा जैसी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी।

क्या वो महाडायन कामिनी के कहर को झेल पाएंगे, या फिर कामिनी अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने में कामयाब हो जाएगी?

अच्छाई और बुराई के बीच की जंग अब और भी जबरदस्त होने वाली है! तो बने रहिए स्टार प्लस के ‘जादू तेरी नज़र’ के साथ, जहां जल्द ही महाडायन कामिनी का कहर देखने को मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version