Home बिजनेस स्पाइडर लॉक ने जीएम होम डेकोर को बनाया राजस्थान का सुपर स्टॉकिस्ट

स्पाइडर लॉक ने जीएम होम डेकोर को बनाया राजस्थान का सुपर स्टॉकिस्ट

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: विगत 40 साल से लॉक्स एण्ड एसेसरीज निर्माण में जुटे स्पाइडर लॉक और एसेसरीज अब जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में असानी से उपलब्ध हो सकेंगे। स्पाइडर लॉक एण्ड एसेसरीज ने जीएम होम डेकोर/ जगदंबा इंटरप्राइजेज को राजस्थान का सुपर स्टॉकिस्ट नियुक्त किया है। जीएम होम डेकोर/ जगदंबा इंटरप्राइजेज का राजस्थान में विशाल डीलर नेटवर्क है और वैशाली नगर के पास साधना एक्सीलेंसी, करणी पैलेस, वैशाली नगर में अत्याधुनिक एक्सपीरिएंस सेन्टर का शुभारंभ किया गया। स्पाइडर लॉक एक स्टार रेटेड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निर्यात हाउस है।

इस उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित स्पाइडर लॉक एण्ड एसेसरीज के डायरेक्टर सेल्स श्री विजय कुमार दत्ता ने बताया कि सुरक्षा की दुनिया में स्पाइडर लॉक्स की यात्रा एक ताला बनाने वाले के रूप में शुरू हुई, जो तकनीक के आंतरिक कामकाज को समझने के जुनून से प्रेरित थी। वर्षों से, उन्होंने भौतिक सुरक्षा उपायों की पेचीदगियों में तल्लीन होकर अपने कौशल और ज्ञान को निखारा। उन्होंने बताया कि हम तकनीक और इनोवेशन के मामले में सबसे आगे रहने में विश्वास करते हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित हमारी अत्याधुनिक निर्माण इकाई, प्रभावशाली 10,000 वर्ग मीटर में फैली हुई है।

इस अवसर पर स्पाइडर लॉक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर.के.अग्रवाल और कम्पनी के निदेशक श्री शोभित अग्रवाल ने जयपुर के डीलर्स और उपस्थित लोगों को राजस्थान में उनके प्रवेश पर शुभकामनाए देते हुए अपने संदेश में कहा इस निर्माण इकाई में हम अत्याधुनिक मशीनरी की शक्ति का उपयोग करते हैं, जिसमें वीएसी (वर्टिकल मशीनिंग सेंटर), सीएनसी (कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल) मशीनें, स्वचालित पीडीसी (प्रेशर डाई कास्टिंग) इकाइयां, एक पूरी तरह से सुसज्जित प्लेटिंग प्लांट और एक परिष्कृत लैकरिंग प्लांट शामिल हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश भर में हमारे 100 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 10000 हजार से अधिक वितरक कार्यरत हैं।

स्पाइडर लॉक एण्ड एसेसरीज से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए जीएम होम डेकोर/ जगदंबा इंटरप्राइजेज के श्री लोकेश कन्दोई ने कहा स्पाइडर लॉक्स, जो विश्वास और उत्कृष्टता का पर्याय है ने, 1985 में अपनी स्थापना के बाद से लॉकिंग डिवाइस और हार्डवेयर सॉल्यूशन्स की दुनिया में अग्रणी रहा है। शीर्ष स्तरीय गुणवत्ता और अभिनव सुरक्षा समाधान प्रदान करने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, स्पाइडर लॉक्स ने देश भर में ग्राहकों का अटूट विश्वास हासिल किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version