Home एंटरटेनमेंट ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर

‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर

0

जियोहॉटस्टार ने गर्व के साथ उस शो की वापसी की घोषणा की है जिसने भारत में जासूसी थ्रिलर की परिभाषा बदल दी थी — ‘स्पेशल ऑप्स’। तेज़-तर्रार कहानीदमदार किरदारों और हाई-ऑक्टेन एक्शन के दम पर यह शो अपनी अलग पहचान बना चुका है। इसका नया सीजन और भी रोमांचक होगाजिसमें भारतीय इंटेलिजेंस की दुनिया को और गहराई से दिखाया जाएगा। दांव पहले से कहीं ज़्यादा बड़े हैं और ‘स्पेशल ऑप्स 2’ भारत में स्पाई थ्रिलर की सीमाओं को नए स्तर तक ले जाने वाला है।

आलोक जैनहेड ऑफ क्लस्टरएंटरटेनमेंट (कलर्सडिजिटल हिंदीनिचमूवीज़ एंड स्टूडियो)जियोस्टार ने कहा, “जियोहॉटस्टार में हमारा मकसद हमेशा से दर्शकों के लिए दमदार और असरदार कहानियाँ लाना रहा है। ‘स्पेशल ऑप्स’ इसी सोच की मिसाल है। सीजन में हिम्मत सिंह की वापसी न सिर्फ एक लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ की निरंतरता हैबल्कि यह भारतीय प्रीमियम कंटेंट की तरक्की में एक अहम पड़ाव भी है। यह सीजन और भी बड़ाचतुर और जबर्दस्त होने वाला है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version