Home एंटरटेनमेंट सोनी सब की पौराणिक महागाथा ‘वीर हनुमान’ ने पूरे किए 100 गौरवपूर्ण...

सोनी सब की पौराणिक महागाथा ‘वीर हनुमान’ ने पूरे किए 100 गौरवपूर्ण एपिसोड

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ सोनी सब के पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यह शो लगातार दर्शकों को भगवान हनुमान की यात्रा की प्रेरणादायक और प्रभावशाली कहानियों से समृद्ध करता आ रहा है। इस दिव्य गाथा के केंद्र में हैं आन तिवारी, जिनका बाल हनुमान के रूप में सजीव और भावपूर्ण अभिनय दर्शकों के दिल को छू गया है और जिन्होंने पराक्रम, भक्ति और धर्म के गुणों को जीवंत किया है। शो में सायली सालुंखे माता अंजनी के रूप में, आरव चौधरी राजा केसरी के रूप में, माहिर पांधी बाली और सुग्रीव की दोहरी भूमिका में, और तन्मय ऋषि भगवान राम के रूप में नज़र आते हैं।

इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए, पूरी टीम ने सेट पर एक साथ आकर केक काटा और इस उपलब्धि को उत्साह और आत्मीयता से मनाया। टीम ने दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें आगे भी ऐसा ही प्यार और समर्थन मिलता रहेगा।

बाल हनुमान का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारा शो 100 एपिसोड पूरे कर चुका है! हनुमान जी का किरदार निभाते हुए मैंने बहादुरी और दया सीखी है। जब लोग हमें देखकर मुस्कराते हैं, तो बहुत गर्व महसूस होता है।”

भगवान राम का किरदार निभा रहे तन्मय ऋषि ने कहा, “ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि हमने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं! मुझे इस शो में काम करके भगवान राम के जीवन के बारे में जानने और अभिनय करने में बहुत मज़ा आता है। सभी दर्शकों का धन्यवाद जो हमें रोज़ देखते हैं!”

राजा केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी ने कहा, “100 एपिसोड पूरे करना हम सभी के लिए एक दिल छू लेने वाली उपलब्धि है। ‘वीर हनुमान’ की कथा हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक है, और हनुमान जी के पिता केसरी का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि मैं स्वयं हनुमान जी का भक्त हूं। दर्शकों के प्रेम और टीम की मेहनत का आभारी हूं, जिसकी वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version