
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ सोनी इंडिया की ओर से युवाओं के कौशल विकास के लिए शुक्रवार को अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ‘सोनी ज्ञान सेतु’ की शुरुआत की गई है। केडमैन स्किल्ड इंडिया फाउंडेशन और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की साझेदारी में की गई यह शुरुआत आसपास के ग्रामीण व शहरी युवाओं के कौशल विकास में एक बड़ा कदम साबित होगी। इसके लिए सीतापुरा के पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) कैंपस में मल्टी स्किल सेंटर तैयार किया गया है।
इस पहल के बारे में सोनी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट व सीएचआरओ संजय भटनागर ने बताया कि ‘सोनी ज्ञान सेतु’ के माध्यम से हम सार्थक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। यह समुदायों को कौशल व आकांक्षाओं से जोड़ने की हमारी महत्वाकांक्षी पहल है। यह पहल सोनी इंडिया के सीएसआर विजन के साथ केडमैन की विशेषज्ञता और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एजुकेशनल इकोसिस्टम के साथ मिलकर और अधिक प्रभावी हुई है। शुरुआती चरण में यहां स्वास्थ्य सेवा (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट), रिटेल (रिटेल सेल्स एसोसिएट), और ब्यूटी व वेलनेस (असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट) क्षेत्रों में 216 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें 30 प्रतिशत सीटें लड़कियों व दिव्यांगों के लिए आरक्षित रखी गई है। इसके लिए पूर्णिमा ग्रुप द्वारा यह अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर तैयार कर पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया गया है, जो एक उच्च स्तरीय इंडस्ट्री—एकेडमिक कोलोब्रेशन की भी शुरुआत है। यह सामूहिक पहल युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से न सिर्फ कौशल से लैस बनाएगी, बल्कि रोजगार के नवीन रास्ते भी खोलेगी।
केडमैन स्किल्ड इंडिया फाउंडेशन के सीईओ राजीव माथुर ने बताया कि सोनी इंडिया के साथ यह साझेदारी साफ दर्शाती है कि प्रत्येक प्रतिभागी को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण, कॅरियर परामर्श व प्लेसमेंट सहायता का लाभ मिले, जिससे जयपुर का यह केंद्र देशभर में एक मिसाल बन सके।
पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने बताया कि शिक्षा को कौशल व रोजगार के साथ संयोजित करना हमारा मुख्य मिशन और सोनी इंडिया के साथ यह पहल की मेजबानी इसी मिशन के अनुरूप है। केडमैन की विशेषज्ञता वाली साझेदारी में यह सामूहिक पहल युवाओं व समाज पर प्रभावी व स्थाई प्रभाव डालेगी।