Home एंटरटेनमेंट सोनू सूद की पहली फिल्म ‘फतेह’ अब सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो...

सोनू सूद की पहली फिल्म ‘फतेह’ अब सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही

94 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद, सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ अब सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर साइबरक्राइम की खतरनाक दुनिया को उजागर करती है और इसकी रोमांचक कहानी दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगी। फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडीज और विजय राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

इस फिल्‍म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है और इसे शक्ति सागर प्रोडक्‍शंस एवं ज़ी स्‍टूडियोज के बैनर तले सोनाली सूद और उमेश केआर बंसल ने बनाया है। फिल्म में फतेह सिंह (सोनू सूद) की कहानी दिखाई गई है, जो एक भूतपूर्व स्पेशल ऑपरेशंस ऑफिसर है। वह पंजाब के एक शांत गांव में अपनी पुरानी ज़िंदगी को पीछे छोड़कर साधारण जीवन जी रहा है। लेकिन जब उसके गांव की एक लड़की निमृत कौर जघन्य साइबर अपराध का शिकार बनती है, तो फतेह को अपने अतीत में लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। साइबरक्राइम का यह खतरनाक सिंडिकेट रज़ा और सत्य प्रकाश चलाते हैं। फतेह, एथिकल हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन फर्नांडीज) के साथ मिलकर एक खतरनाक मिशन पर निकलता है, जहां उसे न सिर्फ निमृत को बचाना है, बल्कि इस पूरे साइबर माफिया का खात्मा भी करना है। यह मिशन आसान नहीं है, क्योंकि डिजिटल दुनिया के नए-नए खतरों से निपटना किसी जंग से कम नहीं।

फतेह के निर्देशक और अभिनेता सोनू सूद कहते हैं, “फतेह का किरदार निभाना और इस फिल्म का निर्देशन करना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा। यह एक चुनौती भी थी और रोमांच भी। मुझे हमेशा से एक्शन पसंद रहा है और यह देखकर खुशी होती है कि मेरे प्रशंसकों को भी उतना ही मजा आता है।”

“इस फिल्म के जरिए हमने एक्शन को नए स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। फतेह सिर्फ साइबरक्राइम के बारे में नहीं है, बल्कि यह जोश, जुनून और न्याय की लड़ाई की कहानी है।”

“अभिनय और निर्देशन दोनों के बीच संतुलन बनाए रखना एक सीखने वाला अनुभव था। लेकिन मेरी पूरी टीम की मेहनत ने इसे आसान बना दिया। मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे और हमारी मेहनत को महसूस करेंगे।”

फिल्म में खुशी शर्मा का अहम किरदार निभा रही जैकलीन फर्नांडीज कहती हैं, “फतेह में काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। आज साइबरक्राइम पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है और इस पर जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है।”

उन्‍होंने कहा, “सोनू सूद एक सच्चे कलाकार और बेहतरीन निर्देशक हैं। उन्होंने एक मजबूत टीम बनाई, जिसने इस फिल्म को असली रूप दिया। इसकी कहानी, एक्शन और जज़्बात दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे। मैं दर्शकों के जियोहॉटस्टार पर इस फिल्म को देखने और हमारे इस सफर का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं!”

अब तैयार हो जाइए जबरदस्त एक्शन के लिए! ‘फतेह’ आपको साइबरक्राइम की अंधेरी दुनिया में एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी। स्ट्रीमिंग सिर्फ जियोहॉटस्टार पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here