Home Tech एसकेआईटी के स्टूडेंट्स ने इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी पर बनाया प्रोजेक्ट; माइनिंग के दौरान...

एसकेआईटी के स्टूडेंट्स ने इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी पर बनाया प्रोजेक्ट; माइनिंग के दौरान संभावित खतरे का मिलेगा अलर्ट

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसकेआईटी कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों कन्हैया लाल परसोया, खुशी कक्कड़, कुनाल शर्मा, गौरव वर्मा, खेम सिंह ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र संगतानी के निर्देशन में प्रोजेक्ट “माइनिंग सेफ्टी हेडगियर विद इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी” का सफलतापूर्ण परीक्षण किया है। खदान की संभावित परिस्थितियों के अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हेलमेट का निर्माण कर मानवीय सुरक्षा क्षेत्र में अहम योगदान दिया है।

डॉ वीरेंद्र संगतानी ने बताया कि हेलमेट बाहरी कंट्रोल यूनिट से दो कम्युनिकेशन मोड के जरिए निरंतर संचार कर खदान की ह्यूमिडिटी, तापमान और गैस की यथावत वैल्यु को कन्ट्रोल रूम के आईओटी मॉनिटर पर निरंतर प्रदर्शित करता रहता है। जब माइनर के खदान में काम करने के दौरान, भू दाब या अन्य किसी प्राकृतिक और कृत्रिम तरीके से जहरीली गैसे उत्पन्न होने, तापमान या ह्यूमिडिटी के बढ़ने पर हेलमेट में लगे सेंसर इस स्थिति को सेंस कर इस पर लगे बर्जर को बजाकर माइनर को अलर्ट करके खतरे का संकेत देगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version