Home ताजा खबर श्री रितेश्वर महाराज ने वेबसाइट और ऐप लॉन्चिंग की; प्रवचनों, व्याख्यानों और...

श्री रितेश्वर महाराज ने वेबसाइट और ऐप लॉन्चिंग की; प्रवचनों, व्याख्यानों और लेखों का व्यापक संग्रह उपलब्ध होगा

230 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ आध्यतमिक ज्ञान और आधुनिक तकनीकों के जरिए हम अपने अस्तित्व की गहराई का पता लगा सकें और इसी क्रम में श्री रितेश्वर महाराज गुरुकुलम की ओर से भीलवाड़ा में गुरु श्री रितेश्वर महाराज ने वेबसाइट और ऐप लॉन्चिंग की। बता दें कि स्वयं की खोज की परिवर्तनकारी यात्रा पर ले जाने का एक अनूठा प्रयास है। श्री रितेश्वर गुरुकुलम अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए आंतरिक शांति और पूर्णता के लिए एक अनूठा मार्ग प्रदान करता है। इस डिजिटल गुरुकुलम की ओर से रितेश्वर महाराज के प्रवचनों, व्याख्यानों और लेखों का एक व्यापक संग्रह उपलब्ध होगा। इसके अलावा आद्यात्मिक्ता और व्यक्तिगत विकास के विभिन्न पहलुओं में ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रमाण पत्र की सुविधा होगी साथ ही व्यक्तिगत विशिष्ट आध्यत्मिक यात्राओं और लक्ष्यों पर आधारित होगा। इस वेबसाइट और एप्लीकेशन में अनुभवी विशेषज्ञों के साथ निर्देशित ध्यान और योग अभ्यास और गहन मार्गदर्शन की सुविधा भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here