दिव्यराष्ट्र, जयपुर: कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड ने बताया कि उनके सीएमडी श्री मदन लाल खंडेलवाल को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) द्वारा राजस्थान में सर्कुलर इकोनॉमी सुनिश्चित करने के लिए सुझाव देने हेतु गठित टास्क फोर्स के एक सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। श्री मदन लाल खंडेलवाल वर्तमान में पेट्रोलियम रिफाइनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं। कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड देश में इंडस्ट्रियल लुब्रिकेंट्स और ग्रीस के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।
इस नियुक्ति पर श्री मदन लाल खंडेलवाल ने कहा, ’’टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में हम राजस्थान में सर्कुलर इकोनॉमी को लागू करने से संबंधित प्रस्ताव रखेंगे और ऐक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पाँसिबिलिटी (ईपीआर) ढांचे के तहत सर्कुलर इकोनॉमी सुनिश्चित करने के लिए अग्रगामी पहल करेंगे।’’
आरएसपीसीबी द्वारा टास्क फोर्स का गठन देश में अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के तहत ऐक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पाँसिबिलिटी आधारित बाजार तंत्र के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
टास्क फोर्स को राज्य के लिए सर्कुलर इकोनॉमी हेतु समयसीमा के साथ रोडमैप पर विचार-विमर्श करना होगा और उसे 15 मई, 2025 तक राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को प्रस्तुत करना होगा। टास्क फोर्स को राज्य में सर्कुलर इकोनॉमी व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।