एशिया के सबसे बड़े सिंगल लोकेशन सीमेंट प्लांट्स में से एक में बढ़ाई क्षमता
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/श्री सीमेंट लिमिटेड ने राजस्थान के जैतारन स्थित अपनी इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग युनिट में आरएएस युनिट-11 की शुरूआत की घोषणा की है। इस नई युनिट से 3.65 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता और 3.0 एमटीपीए सीमेंट क्षमता शामिल हो गई है, जिससे श्री सीमेंट की सबसे बड़ी एवं सबसे आधुनिक मैनुफैक्चरिंग कॉम्पलेक्स और एशिया की सबसे बड़ी सिंगल-लोकेशन सीमेंट युनिट्स में से एक- यह सुविधा और भी मजबूत हो जाएगी।
फुली इंटीग्रेटेड युनिट के रूप में डिज़ाइन की गई आरएएस युनिट-11 एक ही साईट पर प्लांट की क्लिंकराइज़ेशन एवं ग्राइंडिंग क्षमता को बढ़ाएगी तथा उत्तर भारत के मुख्य बाज़ारों के लिए प्रभावी एवं भरोसेमंद आपूर्ति में सहयोग प्रदान करेगी। नई युनिट की शुरूआत से भारत में श्री सीमेंट की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर 65.8 एमटीपीए पर पहुंच गई है, तथा बड़े पैमाने के सीमेंट निर्माण के लिए कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है।
आरएएस युनिट-11 को आधुनिक ऑटोमेशन एवं प्लांट के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का समर्थन प्राप्त है, जिसमें फाइफर रॉ एंड कोल मिल्स, डीनॉक्स सिस्टम एवं 6-स्टेज के प्रीहीटर से युक्त एफएलस्मिड्थ किल्न तथा इंटरमीडिएट एचआरबी (हैवी-ड्यूटी रोलर ब्रेकर) से युक्त एफएलस्मिड्थ क्रॉस बारो कूलर शामिल हैं। सस्टेनेबिलिटी की दिशा में श्री सीमेंट लिमिटेड के लक्ष्यों के अनुरूप वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल और 22 मेगावॉट के हीट रिकवरी सिस्टम से ऊर्जा दक्षता को मजबूत बनाया गया है।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट लिमिटेड ने कहा, ‘‘आरएएस युनिट-11 अनुशासन के साथ क्षमता विस्तार तथा संसाधनां के ज़िम्मेदाराना उपयोग पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाती है। इसके अलावा हमारे संचालन एवं लॉजिस्टिक्स में आधुनिक तकनीकों के उपयोग से दक्षता एवं लागत अनुकूलन में भी बढ़ोतरी हुई है।’
खनन में दीर्घकालिक सुरक्षा, एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त गुणवत्ता प्रणाली, बेहद कुशल कार्यस्थल और बेहतर क्षमता के साथ श्री सीमेंट बुनियादी सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने तथा उत्तर भारत के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


