Home कला/संस्कृति शशि थरूर ने कोलकाता में प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का...

शशि थरूर ने कोलकाता में प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का ताज सिटी सेंटर में अनावरण किया

0

अपने मधुर शब्दों के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोलकाता के एक होटल में रविवार को अपनी नई पुस्तक “ए वंडरलैंड ऑफ वर्ड्स: अराउंड द वर्ड इन 101 एसेज” को पढ़ते हुए अपनी बुद्धि और ज्ञान के साथ मधुर बातों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोलकाता में कई दिनों की भारी बारिश के बाद जब सुनहरे दिन की शुरुआत हुई, इस सुहाने मौसम में थरूर ने अपने सूक्ष्म हास्यपूर्ण अंदाज से पुस्तक प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपनी पुस्तक में अपने आकर्षक शब्दों और वाक्पटु प्रस्तुतिकरण से एक ऐसा चित्र खींचा, जो बिल्कुल भी ‘राजनीतिक’ नहीं है।

इस कार्यक्रम के दौरान, 68 वर्षीय श्री थरूर ने न्यू टाउन में स्थित ताज सिटी सेंटर में कोलकाता की सुप्रसिद्ध गैर-लाभकारी ट्रस्ट प्रभा खेतान फाउंडेशन की पुस्तक रैक का अनावरण भी किया।

इस मौके पर कांग्रेस सांसद श्री थरूर ने कहा, “प्रभा खेतान फाउंडेशन एक ऐसा संगठन है, जिसके साथ मैं कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version